रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर में बुधवार तथा गुरुवार की दरमियानी रात में एक पिता ने अपने बेटे को कॉल किया और उसे बुलाकर गोली मार दी। घटना में बेटा गंभीर रूप से घायल हुआ है तथा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बेटे ने इस घटना के पीछे सौतेली मां पर भड़काने का आरोप लगाया है। संपत्ति को लेकर भी विवाद की चर्चाएं सामने आ रही हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर पिता तथा सौतेली मां को हिरासत में ले लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। Father called his son at midnight and shot him, accused stepmother of instigating him to attack
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि गोली से घायल हुए आकाश ने पुलिस को बताया कि बुधवार की रात पिता हेमचंद पटेल ने उसे कॉल किया और घर पर बुलाया। दीनदयाल चौक में रहने वाला आकाश रात करीब 1 बजे बाइक से पिता के पास कचनारी गांव पहुंचा, तो वहां सौतेली मां वंदना पटेल भी मौजूद थी। आकाश का आरोप है कि सौतेली मां कमरे में गई और पिस्टल लाकर पिता को दे दी। वह कह रही थी, 'इसे खत्म कर दो, जिंदा रहेगा तो परेशान करेगा, हक मांगेगा।' इसके बाद पिता ने पहले हाथ में गोली मारी। जब आकाश भागने लगा तो दूसरी गोली उसके पैर में मारी। घायल आकाश मल्होत्रा थाने पहुंचा जहां से उसे तुरंत इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया। युवक ने बताया कि पिता ने सौतेली मां के साथ मिलकर उस पर हमला किया।