रफीक खान
मध्य प्रदेश शासन के गृह विभाग द्वारा शुक्रवार को पहले चार एडिशनल एसपी की पदस्थापना संबंधी आदेश जारी किए गए। उसके बाद शाम को 39 एडिशनल एसपी की नवीन पदस्थापना करते हुए आदेश जारी किए गए। इनमें कई जिलों के पुलिस अधीक्षक रेडियो भी बदले गए हैं। इसके अलावा लंबे समय से पुलिस मुख्यालय में अपनी मैदानी पदस्थापना की राह देख रहे पुलिस अफसरों को भी अवसर प्रदान किया गया है। समाचार के साथ सभी 39 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों की नवीन पदस्थापना संबंधी जानकारी युक्त आदेश संलग्न है। New posting of 43 additional superintendents of police in MP, officers who have been in PHQ for a long time also get a chance

Home
Madhya Pradesh
MP में 43 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों की नवीन पदस्थापना, लंबे समय से PHQ में पड़े अफसरों को भी मौका