संतों का सिर, हाथ, पैर तोड़फोड़ कर नगद रुपए, लैपटॉप, मोबाइल व कार लूट ले गए बदमाश, वनखंडी आश्रम में घटना - khabarupdateindia

खबरे

संतों का सिर, हाथ, पैर तोड़फोड़ कर नगद रुपए, लैपटॉप, मोबाइल व कार लूट ले गए बदमाश, वनखंडी आश्रम में घटना


रफीक खान
मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित घाटीगांव के बनखंडी आश्रम में गुरु पूर्णिमा की तैयारी के दौरान अचानक से लोहे की सरिया और डंडे लेकर बदमाश पहुंच गए और उन्होंने ताबड़तोड़ हमला बोल दिया। यहां मौजूद दो संतों के सिर, हाथ, पैर तोड़फोड़ डाले। घटना में दोनों संतो को गंभीर रूप से चोटे पहुंची है। संतों के पास रखे ₹50000 नगद, एक लैपटॉप, दो मोबाइल और कार भी लूट ले गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने संतो के द्वारा दी गई जानकारी और बताई गई संभावित हुलिया के आधार पर कई जगह दबिश दी है लेकिन अब तक कहीं कोई भी सुराग बदमाशों के बारे में नहीं मिल पाया है। घटना को लेकर हिंदू धर्म संगठनों में रोष व्याप्त हो गया है। The miscreants broke the head, hands and feet of the saints and looted cash, laptop, mobile and car, incident took place in Vankhandi Ashram

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि आश्रम में गुरु पूर्णिमा की तैयारियां चल रही थीं। उसी दौरान तीन नकाबपोश युवक आश्रम में घुसे और संतों पर अचानक हमला कर दिया। बदमाशों ने लोहे की सरिया और डंडों से बाबा शिवानंद गिरी के सिर पर वार किया। उनके साथी संत सतीशानंद गिरी के सिर में चोट आई और हाथ फ्रैक्चर हो गया। घटना शिवपुरी लिंक रोड (आगरा-मुंबई हाईवे) स्थित वनखंडी आश्रम में रात करीब 10 बजे की है। इस हमले में जूना अखाड़ा मौज गिरी आश्रम प्रयागराज के संत बाबा शिवानंद गिरी और उनके साथी संत सतीशानंद गिरी घायल हुए हैं। हमलावर बाबा का ट्रॉली बैग ले गए, जिसमें 50 हजार रुपए नकद, लैपटॉप और दो मोबाइल फोन रखे थे। साथ ही बाबा की हुंडई ओरा कार UP85 CH-3555 भी लूट ले गए। संतों पर हमले की हाल ही में यह दूसरी बड़ी घटना है। इसके पूर्व जैन श्वेतांबर संतो के साथ बड़ी ही बेरहमी से मारपीट की गई थी। घाटीगांव बनखंडी आश्रम की इस घटना के पीछे प्रथम दृष्टया शातिर लुटेरों का हाथ होना लग रहा है।