पुलिस वालों के ट्रांसफर में गड़बड़झाला, 9 बार की गई लिस्टों में काट-छांट, 5 अधिकारियों को नोटिस जारी - khabarupdateindia

खबरे

पुलिस वालों के ट्रांसफर में गड़बड़झाला, 9 बार की गई लिस्टों में काट-छांट, 5 अधिकारियों को नोटिस जारी


रफीक खान
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में पुलिस वालों के थोक बंद तबादला आदेश जारी किए गए हैं। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर अधिकांश कर्मचारियों, अधिकारियों के तबादले जिला व ज़ोन स्तर पर किए गए हैं। पुलिस मुख्यालय में तैयार की गई ट्रांसफर सूचियां में व्यापक पैमाने पर छेड़छाड़ कर फर्जीबाड़ा करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह द्वारा पांच अधिकारियों को नोटिस देकर जवाब तलब किया गया है।There was a scam in the transfer of policemen, the lists were edited 9 times, notices were issued to 5 officers

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह ने नाराजगी जताई है। डीसीपी प्रकाश परिहार, एसीपी संजय सिंह बैस और तीन अन्य को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। आरोप है कि मुख्यालय के बाबुओं और अफसरों की मिलीभगत से सूची में नौ बार बदलाव किए गए।पहला अवसर है जब पुलिसकर्मियों के तबादले में डीसीपी स्तर के अफसर से स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है। स्पेशल डीजी (प्रशासन) आदर्श कटियार के आदेश के बाद नगरीय सीमा में 1059 पुलिसकर्मियों को इधर-उधर किया गया था। आयुक्त ने कहा था कि फेरबदल में गड़बड़ नहीं होनी चाहिए। थानों से तैनाती, आमद और सर्विस रिकार्ड का मिलान करने के बाद ही पोस्टिंग होनी चाहिए। डीसीपी (मुख्यालय) प्रकाश परिहार को थाना प्रभारियों ने फर्जी रिपोर्ट भेज दी। एचसीएम ने वर्षों से जमे पुलिसकर्मियों के नाम गायब कर नए नाम भिजवा दिए। नाम जोड़ने और हटाने के लिए सूची को नौ बार एडिट किया गया। इंदौर में इस मामले का खुलासा होने के बाद में पुलिस मुख्यालय ने सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया है कि वह इस तरह की गड़बड़ी को संज्ञान में लेकर समय पर उचित कार्रवाई सुनिश्चित करें।