ऐसी खुन्नस कि सहेली को ही नहला दिया "तेज़ाब" से, हालत गंभीर, सिर्फ बात बंद होने से इतना गुस्सा... - khabarupdateindia

खबरे

ऐसी खुन्नस कि सहेली को ही नहला दिया "तेज़ाब" से, हालत गंभीर, सिर्फ बात बंद होने से इतना गुस्सा...


रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर मैं एक इंजीनियरिंग छात्रा ने अपनी ही सहेली को तेजाब से नहला दिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया लेकिन घटना के पीछे का कारण अभी भी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी लड़की ने सिर्फ इतना बताया है कि वे दोनों सहेलियां बचपन से बहुत करीब रही है और पिछले कुछ दिनों से उनके बीच बातचीत बंद हो गई थी। आपस में बातचीत ना होने के कारण वह बुरी तरह से गुस्से में आ गई और इस तरह का आक्रामक रवैया अख्तियार कर लिया। पुलिस लड़की के मानसिक संतुलन खराब होने की बात भी कह रही है। तेजाब से झुलसी सहेली को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है तथा पुलिस की जांच अभी जारी है। Such resentment that she poured acid on her friend, her condition is serious, she is so angry just because the conversation stopped...

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कहा जाता है कि गौरीघाट थाना क्षेत्र के अवधपुरी में एक युवती ने रात को अपने बचपन की सहेली पर एसिड फेंक (Jabalpur Acid Attack) दिया। उसका चेहरा बुरी तरह झुलस गया। उसकी चीख सुनकर उसे बचाने आई मां भी घायल हो गई। अवधपुरी निवासी पीरलाल दास की बेटी श्रद्धा (2३) बीबीए द्वितीय वर्ष की छात्रा है। उनके पड़ोस में अग्नि साहू रहते हैं। उनकी बेटी इशिता साहू इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है। श्रद्धा और इशिता बचपन से सहेलियां हैं। हाल ही में उनमें किसी पर विवाद हुआ। इसके चलते श्रद्धा एक माह से इशिता से बात नहीं कर रही थी। श्रद्धा रविवार को पढ़ रही थी, रात साढ़े सात बजे इशिता उसके घर आई और बाहर टहलने चलने के लिए कहा। इशिता ने कहा कि उसे सरप्राइज देना है। श्रद्धा ने मना किया, लेकिन उसके ज्यादा आग्रह पर वह उसके साथ चली गई। मौका पाकर इशिता ने जार में रखा एसिड श्रद्धा के चेहरे पर फेंक दिया। उसकी चीख सुनकर मां जोत्सना और पिता पीरलाल बाहर आए और श्रद्धा को बाथरूम में ले जाकर चेहरा पानी से धुलवाया और अस्पताल भेजा। जोत्सना भी एसिड के कारण झुलस गई हैं। आरोपी छात्रा के पास इतनी मात्रा में एसिड कहां से आया? उसने किस तरह से इसकी व्यवस्था की? और वह कितने दिनों से इसे घर में संभाल कर रखी हुई थी? साथ ही वह अपनी कथित सहेली को बहुत गहरा नुकसान पहुंचाना चाहती थी, घटना के पीछे क्या कहीं कोई और वजह है? जैसे सवालों के जवाब भी सामने आना जरूरी है। तहसीलदार की मौजूदगी में दिए गए बयान के आधार पर पुलिस ने इशिता के खिलाफ हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। वारदात के बाद इशिता के माता-पिता घर पर ताला लगाकर भाग गए। CSP गोरखपुर एम डी नागोतिया ने बताया कि गिरफ्तार की गई आरोपी लड़की से पुलिस ने पूछताछ की है। उसने अपनी सहेली से बातचीत न होने के कारण इस घटना को अंजाम देना बताया है। हालांकि पुलिस पूछताछ और अन्य तरह से मिली जानकारी में भी ये बात सामने आई है कि आरोपी का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। हर बिंदु पर जांच की जा रही है।