8 साल के मासूम बच्चे की मौत के बाद क्षेत्रीय नागरिक हुए आक्रोशित, पुलिस वाहन में तोड़फोड़ और मारपीट - khabarupdateindia

खबरे

8 साल के मासूम बच्चे की मौत के बाद क्षेत्रीय नागरिक हुए आक्रोशित, पुलिस वाहन में तोड़फोड़ और मारपीट


रफ़ीक खान
मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में सोमवार को एक 8 साल के मासूम बच्चे की पुलिस वाहन की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद क्षेत्रीय नागरिक काफी आक्रोशित हो गए। पुलिस की गाड़ी को रोककर उसमें सवार सब इंस्पेक्टर और ड्राइवर व अन्य कर्मियों की बुरी तरह मारपीट कर दी गई। वाहन में भी तोड़फोड़ की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सड़क दुर्घटना के अपराध दर्ज किए जाने के साथ ही पुलिस वालों से मारपीट करने वालों की भी पहचान की जा रही है। After the death of an innocent 8-year-old child, local citizens became angry, vandalized the police vehicle and attacked them

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि लांजी से बालाघाट मार्ग पर ग्राम भिमोड़ी में बोलेरो टकराने की वजह से एक आठ साल के बच्चे की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने वाहन में तोड़फोड़ कर दी और चालक सहित एक अन्य की पिटाई कर दी गई। पुलिस ने सूचना मिलने पर राजकुमार पिता घनश्याम गरूड़े 8 वर्ष ग्राम बिसोनी निवासी का शव बरामद किया। राजकुमार के माता-पिता हैदराबाद रोजगार करने गए हैं। वह भिमोड़ी में अपने नाना के घर रहता था। बोलेरो वाहन बालाघाट पुलिस एफएसएल टीम का बताया जा रहा है।विसर्जन कार्यक्रम में राजकुमार गरूड़े भी शामिल था, जो कि विसर्जन करने के उपरांत सड़क किनारे घोटी घुसमारा मार्ग चौक प्रवेश द्वार के पास खडा था। इस दौरान लांजी की ओर से बालाघाट जा रहा पुलिस वाहन क्रमांक एमपी 50 जेडए 9919 जो बालाघाट पुलिस एफएसएल टीम का वाहन है, जिसमें प्रभारी महिला अधिकारी एवं टीम बैठी हुई थी। इस वाहन ने बालक को अपनी चपेट में ले लिया। सभी कन्हैया की प्रतिमा का विसर्जन करके वापस आ रहे थे। बालक सड़क के किनारे खड़ा हुआ था। तभी लांजी की ओर से आ रहा पुलिस वाहन जिसका चालक तेज गति से खतरनाक ढंग से लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए आया। बालक को जोरदार टक्कर मार दी, जहां बालक बोलेरो वाहन के बोनट टकराकर लगभग 10 फीट दूर जा गिरा, तुरंत ही स्थानीय लोगों के द्वारा बालक को उठाया गया तथा 100 डायल व 108 को सूचित किया गया, लेकिन दोनों ही वाहन समय पर नहीं पहुंचे।