रक्षाबंधन के पूर्व मस्ती, पूरे इलाके में छा गया मातम, 4 की मौत, 5वां बचाया गया, दोपहर तक मिल पाए 3 शव - khabarupdateindia

खबरे

रक्षाबंधन के पूर्व मस्ती, पूरे इलाके में छा गया मातम, 4 की मौत, 5वां बचाया गया, दोपहर तक मिल पाए 3 शव


रफीक खान
मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक साथ चार परिवारों के चिराग बुझ गए। रक्षाबंधन के एक दिन पूर्व पांच दोस्त मस्ती करते हुए बेबस नदी जा पहुंचे और वहां उन्होंने खूब सेल्फी ली, वीडियो बनाए, यह सब उनकी जिंदगी के आखिरी हो गए। एक-एक करके पांचों डूब गए। जिनमें से सिर्फ एक को बचाया जा सका। चार की मौत हो गई। शनिवार को दोपहर तक तीन दोस्तों की लाश निकाल ली गई, जबकि चौथे की तलाश अभी भी जारी है। पांच दोस्तों में से किसी को भी तैरना नहीं आता था और यही लापरवाही पूरे इलाके में मातम का सबब बन गई। There was fun before Rakshabandhan, mourning spread in the whole area, 4 died, the fifth was rescued, 3 bodies were found by noon

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि सागर जिले के रिछावर गांव में बड़ा हादसा हो गया। यहां से निकली हरसिद्धि माता मंदिर के सामने बेबस नदी में शुक्रवार शाम को चार युवक नहाते समय डूब गए। इनमें से 3 युवक खुशीपुरा तो एक युवक रिछावर का रहने वाला है। कुल पांच दोस्त नदी किनारे पिकनिक मनाने गए थे। मात्र एक युवक बचकर पानी से बाहर निकल सका है। उसी ने नदी के पास मौजूद लोगों को आवाज देकर मदद के लिए बुलाया, लेकिन जब तक मदद को पहुंचे तब तक 4 दोस्त गहरे पानी में डूब चुके थे। मृतकों में राज अहिरवार पिता साहब अहिरवार (22), सुमित अहिरवार पिता फूलचंद अहिरवार (23) सनी (22) सहित निखिल अहिरवार पिता महेंद्र अहिरवार (22) रिछावर गांव का रहने वाला है। निखिल अहिरवार 6 भाई-बहन हैं। निखिल 5 बहनों में इकलौता भाई था, जो अब नहीं रहा। वहीं खुशीपुरा इलाके में रहने वाले सनी अहिरवार की बीते 3 महीने पहले ही शादी हुई थी। बेबस नदी के स्टाप डैम के पास नदी में मस्ती करते हुए पांचों दोस्त काफी खुश नजर आ रहे थे। इनमें से राज अपने मोबाइल कैमरे से नदी के अंदर नहाते समय पानी में मस्ती का वीडियो बना रहा था। यह लाइव वीडियो उसका और उसके तीन दोस्तों का आखिरी वीडियो और जीवन की आखिरी सेल्फी साबित हुई है। मौत से चंद मिनट पहले पांचों दोस्त नदी में एक-दूसरे के गले में हाथ डाले बहुत खुश नजर आ रहे थे। जिंदा बचकर नदी से बाहर निकला अभिषेक सदमें में है। शनिवार को सुबह 7:00 से तलाशी अभियान चला और 11:30 बजे तक सनी को छोड़कर बाकी के शव बरामद कर लिए गए। पोस्टमार्टम के उपरांत शवों को परिवारजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा।