रफीक खान
छत्तीसगढ़ में स्वतंत्रता दिवस के दिन सुबह-सुबह एक कार रोड डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित हुई और फिर सीधे ट्रक के चपेट में आ गई। घटना इतनी भीषण थी कि कार में सवार 7 में से 6 दोस्तों की मौत हो गई। जबकि एक को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। यह घटना राजनांदगांव में हुई है। सूचना पर पुलिस पहुंची और फिर मृतकों और घायल को निकाला गया। After hitting the divider, the car went out of control and got hit by a truck, 6 out of 7 friends died, one is serious
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि यह हादसा बघनदी थाना क्षेत्र के चिरचारी गांव के पास सुबह 5:30 बजे हुआ। मृतकों में मध्य प्रदेश और ओडिशा के निवासी शामिल हैं। पुलिस के अनुसार शुरुआती जांच में ड्राइवर को झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ। सात दोस्तों का यह ग्रुप मध्य प्रदेश के इंदौर से निकला था। उज्जैन में दर्शन करने के बाद वे ओडिशा के पुरी जा रहे थे। सभी की उम्र 25 से 30 साल के बीच थी। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में लगता है कि कार का ड्राइवर शायद झपकी ले रहा था, जिसके चलते गाड़ी दूसरी लेन में चली गई और सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। पुलिस ने पांच मृतकों की पहचान कर ली है। इनमें आकाश मौर्या (28), गोविंद (33), अमन राठौर (26), नितिन यादव (34), जो मध्य प्रदेश के रहने वाले थे, और संग्राम केसरी, जो ओडिशा से थे, शामिल हैं।