नहीं रहे तरुण भनोत के चाचा "कांता भैया", आज शाम गुप्तेश्वर में होगा अंतिम संस्कार, तेज तर्रार राजनीति का रहा लंबा सफर - khabarupdateindia

खबरे

नहीं रहे तरुण भनोत के चाचा "कांता भैया", आज शाम गुप्तेश्वर में होगा अंतिम संस्कार, तेज तर्रार राजनीति का रहा लंबा सफर


रफीक खान
जबलपुर की राजनीति में कांता भैया के नाम से मशहूर हुए तेज तर्रार राजनीतिक पंडित बनारसी दास भनोट के पुत्र, मध्य प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री रह चुके तरुण कुमार भनोट के चाचा पूर्व मंत्री चंद्र कुमार भनोट ने मंगलवार को दुनिया से अलविदा कह दिया। उनके निधन की खबर जैसे ही प्रसारित हुई बड़ी संख्या में पंजाबी हिंदू समाज, सनातन समाज तथा राजनीतिक वर्ग के लोगों का गोरखपुर स्थित बंगले में जमावड़ा लग गया। अंतिम संस्कार शाम को गुप्तेश्वर स्थित मुक्तिधाम में किया जाएगा।Tarun Bhanot's uncle "Kanta Bhaiya" is no more, last rites will be performed in Gupteshwar this evening, had a long journey in sharp politics

चंद्र कुमार भनोट अपने समय के बहुत ही तेज दरबार राजनेताओं में शुमार रहे हैं। मध्य प्रदेश शासन के मंत्री, जबलपुर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, पंजाबी हिंदू एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सनातन धर्म मंदिर गोरखपुर के अध्यक्ष पथ पर भी रह चुके थे। चंद्र कुमार भनोट ने मंगलवार की सुबह अंतिम सांस ली। अंतिम दर्शन प्रातः 09:30 बजे से गोरखपुर स्थित निवास में होंगे। अंतिम यात्रा शाम 4:00 बजे निज निवास भनोत हाउस, गोरखपुर थाने से गुप्तेश्वर मुक्तिधाम पहुंचेंगी, जहां उन्हें पंचतत्वों में विलीन किया जाएगा।