रतलाम में पत्थरबाजी के बाद नीमच में स्याही, बोतल और कंकर फेंके, धाकड़ समाज का विरोध जारी - khabarupdateindia

खबरे

रतलाम में पत्थरबाजी के बाद नीमच में स्याही, बोतल और कंकर फेंके, धाकड़ समाज का विरोध जारी



रफीक खान
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी पर 24 घंटे में दूसरा हमला हुआ है। रतलाम में पत्थर बाजी के बाद नीमच में उनके ऊपर स्याही, बोतले और कंकर फेके गए। धाकड़ समाज द्वारा किए जा रहे विरोध के चलते भीड़ जमा हुई थी। इसी भीड़ में किसी अज्ञात तत्व द्वारा इस हरकत को अंजाम दिया गया है। धाकड़ समाज का विरोध लगातार जारी है। After stone pelting in Ratlam, ink, bottles and pebbles were thrown in Neemuch, protest of Dhakad community continues

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि नीमच दौरे के दौरान शहर में आयोजित 'वोट चोर गद्दी छोड़' यात्रा के दौरान अचानक से तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई। यात्रा जब शहर के 40 सर्किल पर पहुंची तो वहां पहले से मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने जीतू पटवारी के काफिले पर काली स्याही फेंकने की कोशिश की है। साथ ही, पीसीसी चीफ को काले झंडे दिखाते हुए उनके पोस्टर भी फाड़े गए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने तो यहां तक दावा किया कि, रैली पर भीड़ से कंकर तक फैंके गए हैं। इस पूरे घटनाक्रम के कुछ वीडियोज भी सामने आए हैं, जिसमें यात्रा गुजरने के बाद मौके से बोतल, स्याही और कंकड़ पड़े दिख रहे हैं। जीतू पटवारी पर हुए हमले के बाद भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। दोनों पध एक-दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के काफिले को सुरक्षित आगे बढ़ाया। इस मामले में भी अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।