रफीक खान
अफगानिस्तान में सोमवार की सुबह तबाही के बीच शुरू हुई। यहां आए भूकंप से अब तक 1000 से अधिक लोगों की मौत होने की खबर मिल रही है। वहीं करीब 3000 से ज्यादा घायल हो चुके हैं। मरने वाले और घायलों के बारे में स्पष्ट आंकड़ा सामने नहीं आया है। मीडिया रिपोर्ट्स 800 से 1200 के बीच मौतों का आंकड़ा बता रहे हैं। भूकंप का असर पाकिस्तान और भारत में भी महसूस किया गया है। अफगानिस्तान में रैक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.0 मेग्नीट्यूड मापी गई है। Hundreds of houses collapsed, devastation in Afghanistan, no clear information about deaths and injuries
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जा रहा है कि अफगानिस्तान में आए भूकंप ने काफ़ी तबाही मचाई है। दक्षिणी पूर्वी हिस्से में रात को भूकंप के तेज झटके महसूस हुए जिससे कई घर मलबे में बदल गए। मरने वालों और घायलों की संख्या काफी ज्यादा है। यह भूकंप रविवार-सोमवार की रात 12:47 मिनट पर आया। अफगानिस्तान के अलावा पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में भी झटके महसूस किए गए हैं। अफगानिस्तान की तुलना में दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके हल्के थे, जिससे कोई जानमाल की हानि नहीं हुई। मरने वाले और घायलों का आंकड़ा अस्पतालों से कलेक्ट किया जा रहा है। हालांकि यह पूरी तरह से सटीक आंकड़ा नहीं है।