सिवनी के जंगल में हो रही शादी पर पुलिस की रेड, रज्जाक पहलवान का बड़ा बेटा सरफराज, भाई मेहमूद गिरफ्तार - khabarupdateindia

खबरे

सिवनी के जंगल में हो रही शादी पर पुलिस की रेड, रज्जाक पहलवान का बड़ा बेटा सरफराज, भाई मेहमूद गिरफ्तार


रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर निवासी गैंगस्टर तथा कुख्यात बदमाश हिस्ट्रीशीटर रज्जाक पहलवान के लंबे समय से फरार चल रहे छोटे बेटे सरताज की सूचना पर क्राइम ब्रांच के बड़े लाव लश्कर ने सिवनी पेंच अभ्यारण के जंगल में चल रही शादी पार्टी पर आधी रात को छापा मारा। पुलिस ने यहां से करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया और फिर जबलपुर आकर बड़े बेटे सरफराज को भी दबोच लिया। पकड़े गए लोगों में सरफराज के अलावा भाई मेहमूद, भतीजा अजहर समेत दो अन्य बताए जा रहे हैं। कार्रवाई में जबलपुर पुलिस के अलावा सिवनी के कुरई थाने की पुलिस भी साथ रही लेकिन दोनों ही जिलों की पुलिस ने कार्रवाई पर अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। अलबत्ता दोनों ही जिलों की पुलिस इस कार्रवाई को मीडिया के सामने गोलमोल बता रही है।Police raid on a wedding taking place in the jungle of Seoni, Razzaq Pahelwan's elder son Sarfaraz and brother Mehmood arrested

गौरतलब है कि हिस्ट्रीसीटर रज्जाक पहलवान तो पहले से ही अनेक मामलों में जेल में निरुद्ध है लेकिन उन्हीं मामलों तथा अन्य मामलों में उसका लगभग पूरा परिवार लंबे समय से फरार चल रहा है। रज्जाक की पूरी विरासत को संभालने वाला सरताज फरार है और उसके विदेश में होने की आशंका पर रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया जा चुका है। सरताज के तुर्की, दक्षिण अफ्रीका और दुबई में होने की संभावना पर लगातार पुलिस काम कर रही है लेकिन उस तक पहुंच पाने में अब तक कामयाबी नहीं मिली है। हाल ही में रज्जाक की बेटी की बेटी और भाई के बेटे की शादी का कार्यक्रम सिवनी जिला अंतर्गत पेंच अभ्यारण में आयोजित किया गया था। जंगल के रिसोर्ट में दावते वलीमा के समापन के दौरान जबलपुर से क्राइम ब्रांच की बड़ी टीम कुरई थाने के स्टाफ को लेकर पहुंची और वहां घेराबंदी कर वांछित लोगों को पकड़ा गया। कलकत्ता चश्मे वालों और शहाबुद्दीन के परिवार में यह नई रिश्तेदारी हुई है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि गैंग के 50,000/- से अधिक के इनामी एवं कई संगीन अपराधों में वांछित बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से बीएमडब्ल्यू कार, मर्सडीज कार ,एक पिस्टल एवं कारतूस जप्त किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में सरफराज पिता अब्दुल रज्जाक उम्र. 45 साल निवासी रिपटा नया मोहल्ला जिसके ऊपर थाना ओमती अपराध क्रमांक 101/2024, धारा 458, 323, 324, 506, 327, 363, 365, 384, 386, 420, 395, 397, 147, 148, 149, 150, 120बी, 34 ताहि, थाना ओमती अपराध क्रमांक 374/24 धारा 420,419,467,468, 471, 384, 386, 506, 406, 120 बी, 34 ता. हि, थाना ओमती अपराध क्रमांक 113/2023, धारा 420, 467, 468, 471, 120बी, 109, 34 ताहि कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही मोह. महमूद पिता अब्दुल वहीद उम्र 53 साल निवासी रिपटा नया मोहल्ला थाना ओमती (अब्दुल रज्जाक का भाई को भी गिरफ्तार किया गया है। इनकी गिरफ्तारी सिवनी में आयोजित एक शादी समारोह से किए जाने की जानकारी सामने आ रही है। इनको थाना ओमती अपराध क्रमांक 113/2023, धारा 420, 467, 468, 471, 120बी, 109, 34 ताहि,जिला कटनी थाना स्लिमनाबाद- अपराध क्रमांक 107/2023, धारा 379, 420 ताहि एवं 21(4) खान एवं खनिज (विकास का विनियमय) अधिनियम के तहत एवं अजहर पिता रियाज उम्र. 26 साल निवासी रिपटा नया मोहल्ला ओमती (अब्दुल रज्जाक का भतीजा को भी गिरफ्तार किया गया है। इसकी गिरफ्तारी भी सिवनी से हुई है। इनकी गिरफ्तारी अपराध क्रमांक 374/24 धारा 420, 419, 467, 468, 471, 384, 386, 506, 406, 120 बी, 34 ता. हि, अपराध क्रमांक 113/2023, थाना ओमती धारा 420, 467, 468, 471, 120बी, 109, 34 ताहि, इन आरोपियों के कब्जे से एक बीएमडब्ल्यू कार कीमती 40 लाख रुपये की, मोह. सज्जाद पिता मोह. अब्बास उम्र. 25 साल रिपटा नया मोहल्ला ओमती जबलपुर इनकी गिरफ्तारी थाना ओमती 101/24 धारा 458, 323, 324, 506, 327, 363, 365, 384, 386, 420, 395, 397, 147, 148, 149, 150, 120बी, 34 ताहि के तहत किया जाना बताया जा रहा है। इसके अलावा शहाबुद्दीन की गिरफ्तारी की भी बात सामने आ रही है। इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद कलादगी ने किया।

आरोपियों की कुंडली

1. सरफराज (उम्र 45 
वर्ष)

यह रज्जाक का बेटा है और रिपटा नया मोहल्ला का रहने वाला है। पुलिस रिकॉर्ड में इसका नाम ‘सरफराज’ दर्ज है। ओमती थाना में इस पर डकैती, जबरन वसूली, अपहरण, धोखाधड़ी और आपराधिक षड्यंत्र जैसे गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।

2. मोहम्मद महमूद (उम्र 53 
वर्ष)

रज्जाक का भाई और रिपटा मोहल्ला निवासी महमूद को सिवनी से पकड़ा गया। इसके खिलाफ ओमती थाने में धोखाधड़ी और जालसाजी के मुकदमे दर्ज हैं। साथ ही, कटनी जिले के स्लीमनाबाद थाने में खनन अधिनियम सहित चोरी के मामले भी लंबित हैं।

3. अजहर (उम्र 26 
वर्ष)

रज्जाक का भतीजा अजहर भी सिवनी से गिरफ्तार किया गया। उस पर धोखाधड़ी, जालसाजी और आपराधिक षड्यंत्र के केस दर्ज हैं। पुलिस ने उसके पास से लगभग ₹40 लाख की एक बीएमडब्ल्यू कार जब्त की है, जिससे उसके अपराधों से अर्जित जीवनशैली का अंदाजा लगाया जा सकता है।

4. मोहम्मद सज्जाद (उम्र 25 वर्ष)

रिपटा मोहल्ला निवासी सज्जाद पर भी अपहरण, डकैती, जबरन वसूली और हथियार रखने जैसे संगीन आरोप हैं। पुलिस ने उसके पास से एक मर्सिडीज़ कार (कीमत लगभग ₹60 लाख) और एक पिस्टल व कारतूस बरामद किए जाने की खबर है।