MP पुलिस में TI के तबादले, 22 इंस्पेक्टर्स की नए जिलों में पदस्थापना, SP देंगे थानों की कमान - khabarupdateindia

खबरे

MP पुलिस में TI के तबादले, 22 इंस्पेक्टर्स की नए जिलों में पदस्थापना, SP देंगे थानों की कमान


रफीक खान
राज्य शासन ने पुलिस इंस्पेक्टर्स के तबादले किये हैं। पुलिस मुख्यालय भोपाल ने तबादले की सूची जारी की गई है। पुलिस मुख्यालय भोपाल से जारी तबादला सूची में 22 इंस्पेक्टर्स और कार्यवाहक इंस्पेक्टर्स के नाम शामिल हैं, जिन्हें एक जिले से दूसरे जिले में पदस्थ किया गया है। तबादला आदेश में कहा गया है कि ये ट्रांसफर पुलिस स्थापना बोर्ड से अनुमोदन के बाद अस्थाई रूप से अगले आदेश तक किये जा रहे हैं और इंस्पेक्टर्स /कार्यवाहक इंस्पेक्टर्स को कार्य का आवंटन उनकी पदस्थापना वाले जिले में आमद के बाद किया जायेगा। नए जिलों में आमद देने के बाद इन पुलिस निरीक्षकों को नए थानों में SP द्वारा जिम्मेदारी दी जाएगी। TI transferred in MP Police, 22 inspectors posted in new districts, SP will take charge of police stations