रफीक खान
मध्य प्रदेश पुलिस के महानिदेशक कैलाश मकवाना द्वारा गुरुवार की शाम 55 सब इंस्पेक्टर्स की तबादला सूची हस्ताक्षर कर जारी की गई। इस सूची से पूरा मध्य प्रदेश प्रभावित हुआ है। मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में पदस्थ पुलिस इंस्पेक्टर्स को इधर से उधर किया गया है। इनमें कुछ कार्यवाहक उप निरीक्षक भी शामिल है। जारी की गई सूची समाचार के साथ संलग्न है। 55 sub inspectors of MP police transferred, DGP issued orders, list will be released again today