शहर काजी मौलाना रियाज के इस्तीफा के बाद हालात बिगड़े, बहाबियों की घुसपैठ से सुन्नी मुस्लिम बौखलाए - khabarupdateindia

खबरे

शहर काजी मौलाना रियाज के इस्तीफा के बाद हालात बिगड़े, बहाबियों की घुसपैठ से सुन्नी मुस्लिम बौखलाए


रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र अंसार नगर की चोपड़ा मस्जिद में शुक्रवार यानी कि जुम्मे के दिन भारी गहमा गहमी का माहौल रहा। अल्लाह का घर के रूप में मानी जाने वाली मस्जिद में अशांति का वातावरण बना रहा। सुन्नी और बहाबियों के बीच टकराव सामने आया। पिछले कई सालों से यहां इमामत करने वाले शहर काजी मौलाना रियाज आलम के इस्तीफा के बाद हालात पूरी तरह से बेकाबू हो गए। बहाबियों की घुसपैठ से सुन्नी बौखला उठे और अंततः पुलिस व प्रशासन ने मस्जिद को सील कर दिया। इस ऐतिहासिक घटना के बाद सुन्नियों में जबरदस्त आक्रोश निर्मित हो रहा है। The situation worsened after the resignation of city Qazi Maulana Riaz, and the infiltration of Baha'is left Sunni Muslims distraught.

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि अंसार नगर चोपड़ा स्थित इस मस्जिद में वर्षों से सभी अकायद के लोग नमाज पढ़ते रहे हैं। कभी विवाद की स्थिति नहीं बनी। अंदरुनी हालात क्या बने? इसका खुलासा नहीं हुआ है लेकिन स्वास्थ्य कारणों से पेश इमाम मौलाना रियाज आलम ने इस्तीफा दे दिया। इसके बाद छोटी मस्जिद के इमाम मौलाना सिराज को वर्तमान वक्त कमेटी के पदाधिकारी ने बतौर पेश इमाम चोपड़ा मस्जिद में ज्वाइन करवा दिया। मौलाना सिराज के पीछे नमाज पढ़ने से बड़ी संख्या में सुन्नी नमाजियों ने इनकार कर दिया। जिसे लेकर सुन्नी और बहाबियों के बीच तनातनी शुरू हो गई। मस्जिद कमेटी बहाबियों के साथ खड़ी हो गई और शुक्रवार को जुम्मे की नमाज भी अदा नहीं की जा सकी। सुन्नियों के तरफ से मुफ्ती आजम मध्य प्रदेश के रूप में डॉक्टर मौलाना मुशाहिद रजा कादरी वहां पहुंचे। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से लंबे समय बातचीत चलती रही। कोई निर्णय नहीं निकल पाया। पुलिस व प्रशासन भी बड़े ही पशोपेश में पड़ा हुआ है और कट्टरपंथियों तथा आतंकी विचारधारा पर निगरानी करने वाली सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट मोड पर आ गई है। आने वाला समय बहुत ही महत्वपूर्ण होगा क्यूंकि सुन्नी मुसलमान पूरी तरह लामबंद होकर विरोध करने की तैयारी में पहुंच रहे हैं।