रफीक खान
मां वैष्णो देवी कटरा से चेन्नई सेंट्रल जा रही अंडमान एक्सप्रेस में उस समय हंगामा की स्थिति निर्मित हो गई, जब यात्रियों को बदबूदार खाना परोस दिया गया। यात्रियों का आरोप है कि आईआरसीटीसी के अंडर में फूड कंपनी ने जो खाना उपलब्ध कराया, वह दूषित था। जिसको खाने के बाद कई यात्रियों की तबीयत बिगड़ने लगी। एक बच्चे को उल्टियां होने लगी। इसके बाद मौजूद यात्रियों ने विरोध करना शुरू कर दिया। भौतिक तौर पर तथा ऑनलाइन शिकायतें की गई। इस सबके बावजूद रेल प्रबंधन या आईआरसीटीसी द्वारा क्या एक्शन लिया गया? स्पष्ट नहीं हो पाया है। यह घटना मध्य प्रदेश के जबलपुर डिविजन अंतर्गत आने वाले सागर स्टेशन के पास की बताई जा रही है। This is a case from Jabalpur division of MP. Passengers have complained, but no action has been taken by the railway management or IRCTC.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जाता है कि यात्रियों का कहना था कि भोजन से बदबू आ रही थी। पूरी तरह खराब था। विजयवाड़ा जा रहे गुरुनानक यादव ने कहा कि उनके बच्चे ने जैसे ही खाना खाया, उसे उल्टियां होने लगीं। भोपाल जा रहे नितिन साहू सहित जेएस शाक्य, केके अग्निहोत्री आदि ने भोजन की गुणवत्ता पर सवाल उठाए। यात्रियों के अनुसार यह भोजन ट्रेन में अरुणिमा फूड सर्विस के वेंडर सुखविंदर सिंह तोमर से खरीदा गया था, जो IRCTC से जुड़ी कंपनी से संबंधित है। इसके बाद यात्रियों ने रेल मदद पर शिकायत दर्ज कराते हुए संबंधित फूड कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। भोजन में सामने आई इस तरह की खराबी के बाद सप्लाई को रोका गया या नहीं? क्या प्रभावी और एहतियाती कदम उठाए गए हैं? यह रेलवे ही बता पाएगा।
