स्कूल में लड़कियों से शर्मनाक हरकत, प्रिंसिपल और अटेंडेंट गिरफ्तार, ट्रस्टी समेत शिक्षिकाओं पर केस दर्ज - khabarupdateindia

खबरे

स्कूल में लड़कियों से शर्मनाक हरकत, प्रिंसिपल और अटेंडेंट गिरफ्तार, ट्रस्टी समेत शिक्षिकाओं पर केस दर्ज


रफीक खान
महाराष्ट्र के ठाणे में स्थित एक स्कूल में बड़ी ही गंदी और शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां पढ़ने वाली लड़कियों के कपड़े उतार कर उनकी जांच की गई। इस मामले में प्रिंसिपल और अटेंडेंट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो ट्रस्टीयों तथा चार अन्य शिक्षिकाओं पर मुकदमा दर्ज किया गया है। टॉयलेट में खून के धब्बे पाए जाने के बाद लड़कियों के साथ इस घिनौनी हरकत को अंजाम दिया गया। Shameful act with girls in school, principal and attendant arrested, case filed against trustee and teachers

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टॉयलेट में खून के धब्बे पाए जाने पर इसकी सूचना टीचर्स और प्रिंसिपल को दी गईं। इसके पीछे कौन ज़िम्मेदार है, यह जानने के लिए कक्षा 5 से 10 तक पढ़ने वाली छात्राओं को कन्वेंशन हॉल में बुलाया गया, जहां प्रोजेक्टर की मदद से उन्हें शौचालय और टाइलों पर लगे खून के धब्बों की तस्वीरें दिखाई गईं। इसके बाद छात्राओं से पूछा गया कि कौन-कौन मासिक धर्म में हैं। बयान में आगे कहा गया है कि शिक्षिकाओं ने हाथ उठाने वाली लड़कियों के अंगूठे के निशान सहित सभी डीटेल्स दर्ज किए और बाकी लड़कियों को टॉयलेट ले गईं, जहां अटेंडेंट्स ने उनके कपड़े उतरवाकर उनकी जांच की। शिकायतकर्ता माता-पिता में से एक की बेटी से आरोपी प्रिंसिपल ने पूछा कि जब उसे मासिक धर्म नहीं हो रहा है तो वह सैनिटरी पैड क्यों इस्तेमाल कर रही है। इसके बाद प्रिंसिपल ने नाबालिग लड़की पर झूठ बोलने का आरोप लगाया और जबरन उसके अंगूठे का निशान ले लिया।एक मां ने अपनी शिकायत में कहा कि “आरोपी का कृत्य लड़कियों के लिए मानसिक उत्पीड़न के समान है।” पुलिस ने बताया कि एक अभिभावक ने स्कूल की प्रिंसिपल, चार शिक्षकों, अटेंडेंट और दो ट्रस्टियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस गवाहों की पहचान कर रही है और स्टूडेंट्स से और सबूत जुटा रही है। सभी आरोपियों पर धारा 74 (महिला की लज्जा भंग करने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग), 76 (महिला के वस्त्रहरण के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत FIR दर्ज की गईं है।