बिहार के गया से पकड़ कर लाये गए दो आरोपी, कंट्रोल रूम में सजाई गई 3 किलो सोने की दुकान - khabarupdateindia

खबरे

बिहार के गया से पकड़ कर लाये गए दो आरोपी, कंट्रोल रूम में सजाई गई 3 किलो सोने की दुकान


रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिला में थाना खितोला अंतर्गत 21 दिन पूर्व हुई बैंक डकैती की घटना के दो और आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया है। बिहार के गया से पकड़ कर लाए गए डकैती के इन आरोपियों के पास से 3 किलोग्राम सोना और ₹50000 नगद बरामद भी किए गए हैं। पाटन निवासी रईस सिंह लोधी के प्लान के मुताबिक बैंक डकैती में राजेश दास उर्फ आकाश दास पिता स्वर्गीय जगजीवन दास ने मुख्य किरदार निभाया था। अब तक वह एक दर्जन से ज्यादा वारदातों में शामिल होने की बात स्वीकार चुका है। पुलिस उससे सघन पूछताछ कर रही है। पुलिस कंट्रोल रूम में अब तक की पूछताछ और बारामदगी का ब्योरा भी पुलिस अधीक्षक संपत लाल उपाध्याय की उपस्थिति में मीडिया के समक्ष पेश कर दिया गया है। Two accused were caught from Gaya in Bihar, a shop of 3 kg gold was set up in the control room

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री उपाध्याय द्वारा प्रदत्त जानकारी के मुताबिक थाना खितौला अंतर्गत में esaf small finance bank में डकैती डालने वाले अंतर्राज्जीय डकैत गिरोह ‘‘दास गैंग’’ के सरगना दुर्दांत डकैत राजेश दास के अलावा डकैती डालने से लेकर सोना छुपाने तक में सहयोग करने वाला एक अन्य आरोपी इंद्रजीत भी गिरफ्तार किया गया है। राजेश दास 18 जून 2025 को ही जेल से छूटा था और 11 अगस्त 2025 को खितौला में अपने साथियों के साथ डकैती डाली थी। वर्ष 2011 से 2025 के बीच गया, सासाराम, जमुई, पुरुलिया, रायगढ़ की बैंक डकैतियों सहित एक दर्जन वारदातों में शामिल रहा है।

नाम पता गिरफ्तार आरोपी-

1. राजेश दास उर्फ आकाश दास उम्र 38 वर्ष पिता स्व जगजीवन दास निवासी जिला गया, बिहार।

2. इंद्रजीत दास उर्फ सागर दास पिता शंकर दास उम्र 26 वर्ष निवासी जिला गया, बिहार।

थाना खितोला अंतर्गत दिनांक 11 अगस्त 2025 को esaf small finance बैंक में 5 अज्ञात बदमाशों द्वारा डकैती की गई थी जिसमें 14 किलो 800 ग्राम सोने के जेवरात और लगभग 5 लाख रुपए डकैत लूट कर ले गए थे। पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर प्रमोद वर्मा (भा.पु.से.) द्वारा अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी पर 30 हजार रूपये के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की उद्घोषणा की गयी। पतासाजी करते हुये स्थानीय आरोपी रईस लोधी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आये तथ्यों के आधार पर पुलिस की अलग अलग टीमें आरोपियों की पतारसी हेतु बिहार, झारखंड, उत्तरप्रदेश एवं राजस्थान भेजी गई। मैदानी स्तर पर इन टीमों का नेतृत्व एवं मार्गदर्शन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम जबलपुर जितेंद्र सिंह के साथ डीएसपी क्राइम उदयभान सिंह बागरी , एसडीओपी सिहोरा आदित्य सिंघारिया (भा.पु.से.), सीएसपी बरगी अंजुल अयंक मिश्रा एवं सीएसपी रांझी सतीश साहू कर रहे थे। पुलिस को सफलता उस समय मिली जब की इस गिरोह का एक मददगार इंद्रजीत बिहार के गया जिले के गुरुवा थाना इलाके से पुलिस के हत्थे चढ़ा जिसने पूछताछ पर गिरोह के सरगना राजेश रवि दास के छुपने का ठिकाना गया जिले के ही डोभी थानांतर्गत बताया। जानकारी लगने पर तत्काल टीम द्वारा दबिश देते हुये गैंग के मुख्य सरगना रवि दास को घेराबंदी कर पकडा गया। जिसने सघन पूछताछ करने पर डकैती करना स्वीकार करते हुये लूटे हुये जेवर एवं रूपये आपस में बांट लेना बताते हुये अपने हिस्से में लगभग 3 किलो सोना और 50,000 नगदी आना बताया एवं शेष लूट का सामान बाकी सदस्यों में बांटना बताते हुये लूटे हुये सोने के जेवरात खेत में छुपाना बताया। आरोपी की निशादेही पर खेत मे छिपाये हुये जेवर जप्त किए गए। संपूर्ण कार्रवाई में जबलपुर पुलिस के थाना प्रभारी खितौला श्रीमति अर्चना सिंह जाट, अपराध थाना प्रभारी शैलेश मिश्रा, थाना प्रभारी पाटन गोपेंद्र राजपूत , थाना प्रभारी गोसलपुर राजेंद्र सिंह मर्सकोले, थाना प्रभारी घमापुर श्रीमति प्रतीक्षा मार्काे , निरीक्षक धनीराम बरकड़े, निरीक्षक पूर्वा चौरसिया, चौकी प्रभारी धनवंतरी नगर उप निरीक्षक दिनेश गौतम , चौकी प्रभारी रामपुर प्रभाकर सिंह परिहार , चौकी प्रभारी बस स्टैंड उप निरीक्षक जगन्नाथ यादव, क्राईम ब्रांच के उप निरीक्षक चंद्रकांत झा, सहायक उप निरीक्षक प्रशांत सोलंकी, सहायक उप निरीक्षक मोहन तिवारी, सहायक उप निरीक्षक कैलाश मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक नरेश पासी, प्रधान आरक्षक मोहन सिंह, राजेश पाण्डे, अखिलेश पाण्डे, हितेन्द्र रावत, मनीष सिंह, सुतेन्द्र यादव, अरविंद श्रीवास्तव, आनंद तिवारी, वीरेन्द्र सिंह, अटल जंघेला, रुस्तम अली, आरक्षक गोविंद प्रसाद राय, प्रदीप तेकाम, प्रमोद सोनी, सतेन्द्र बिसेन, रीतेश शुक्ला, पकंज सिंह, प्रीतम उपाध्याय, जय प्रकाश तिवारी , शिव सिंह, आशुतोष बघेल, राजेश मिश्रा, त्रिलोक पारधी, राजेश मातरे, विनय सिंह, अजीत कुमार, आरक्षक चालक मुकेश परिहार, डीएसबी के सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह रणजीत यादव थाना गढा के संतोष जाट, नीरज तिवारी, गोहलपुर से आलोक यादव, गोरखपुर से अश्वनी द्विवेदी , मदनमहल से आरक्षक उदय की सराहनीय भूमिका रही है ।