जबलपुर का प्रोफेसर अपने स्टूडेंट को भेज रहा था गंदे-गंदे मैसेज, थाने पहुंचकर दर्ज कराई रिपोर्ट - khabarupdateindia

खबरे

जबलपुर का प्रोफेसर अपने स्टूडेंट को भेज रहा था गंदे-गंदे मैसेज, थाने पहुंचकर दर्ज कराई रिपोर्ट


रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में स्थित आयुध निर्माणी क्षेत्र के ऑर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया कॉलेज OFK की छात्रा ने पुलिस थाने पहुंचकर सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस को की गई शिकायत में बताया कि 63 साल का प्रोफेसर उसे तथा अन्य सहपाठी छात्रों को गंदे-गंदे मैसेज व्हाट्सएप चैटिंग के जरिए भेज रहा है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। वही इस शिकायत के बाद कॉलेज में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।Jabalpur professor was sending obscene messages to his student, he reached the police station and filed a report

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि पीड़ित छात्रा अपने साथियों के साथ खमरिया थाने पहुंची और आरोपित शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने पहले कॉलेज परिसर(Jabalpur College News) में फिर थाने में पहुंचकर हंगामा किया। पुलिस ने आरोपित शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उसने मोबाइल में जो मैसेज बताए उसे पढ़कर पुलिसकर्मियों के भी होश उड़ गए। ओएफके कॉलेज की छात्रा ने बताया कि उसे कॉलेज में पढ़ाने वाले अर्थशास्त्र के शिक्षक अब्दुल करीम खान ने असाइनमेंट संबंधी चर्चा के लिए अपना नंबर दिया था। कुछ दिन बाद अश्लील संदेश मोबाइल पर भेजे। वे संदेश के माध्यम से शारीरिक संबंध बनाने(Sexual Harassment Complaint) की बात कह रहे थे। इसके पहले जनवरी माह से शिक्षक पीड़िता को गलत नजर से देखते थे, लेकिन पीड़िता ने इसे अनदेखा किया लेकिन बाद में उसे संदेश भेजा तो उसने इसकी शिकायत अपने साथियों से की।पुलिस को फिलहाल एक शिकायत मिली है लेकिन और भी छात्राएं इस संबंध में अपने बयान देगी तो प्रकरण में शामिल किया जाएगा।