रफीक खान
मध्य प्रदेश के अनूपपुर में बस की टक्कर से एक ऑटो रिक्शा चकनाचूर हो गया। इस घटना में जहां तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अमरकंटक स्टेट हाईवे में करार घाटी के पहले सजहा के पास यह दुर्घटना हुई। मरने वालों में दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल है। Auto shattered after collision with bus, 3 died on the spot, 5 seriously injured were rushed to hospital
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कहा जाता है कि बस क्रमांक एमपी 18 जेड एफ 9786 शहडोल से डिंडोरी जा रही थी, जबकि ऑटो क्रमांक एमपी 65 जेड बी 3401 सामने से आ रहा था। बस जैसे ही सजहा गांव के समीप पर मोड़ पर पहुंची सामने से आ रहे ऑटो से टकरा गई। मृतकों में मोहवती पती जगन्नाथ सिंह 40 वर्ष, रामकुमार पिता दशरथ सिंह 40 वर्ष और सूरजवती पति सुरेश सिंह 40 वर्ष शामिल हैं। ये सभी ग्राम बड़हर खोह के रहने वाले थे, जो अनूपपुर जा रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर हर्षल पंचोली तथा पुलिस अधीक्षक मुतीउर्रहमान मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल का जायजा लेने के बाद अस्पताल में जाकर घायलों से भी मुलाकात की।