52 किलो सोना, 11 करोड़ कैश मामले में ED ने 115 पेज की चार्ज शीट और सीडी की पेश, इन 12 को बनाया आरोपी - khabarupdateindia

खबरे

52 किलो सोना, 11 करोड़ कैश मामले में ED ने 115 पेज की चार्ज शीट और सीडी की पेश, इन 12 को बनाया आरोपी


रफीक खान
मध्य प्रदेश के परिवहन विभाग का अनुकम्पा सिपाही सौरभ शर्मा और उसका 52 किलो सोना तथा 11 करोड रुपए कैश लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। लोकायुक्त पुलिस जहां निर्धारित समय अवधि में चालान भी नहीं पेश कर सकी, वही समय सीमा समाप्त होने के तीन दिन पहले प्रवर्तन निदेशालय ED द्वारा 115 पेज की चार्ज शीट दाखिल कर दी गई है। विशेष कोर्ट में एक सीडी भी पेश की गई है। चार्ज शीट में सौरभ शर्मा के अलावा उसकी पत्नी दिव्या शर्मा, मां उमा शर्मा, साले रोहित तिवारी, विनय हवानी, प्यारेलाल केवट, चेतन, शरद अविरल कंस्ट्रक्शन, अविरल इंटरप्राइजेज, इंटरेस्ट यूआर के डायरेक्टर और 1 ट्रस्ट समेत 12 लोगों को आरोपी बनाया गया है। सप्लीमेंट्री चालान में कुछ और आरोपियों के नाम भी शामिल कर पेश किया जा सकता है। इस मामले में बहुत खुलासे होने की उम्मीद थी लेकिन सार्वजनिक तौर पर किसी भी जांच एजेंसी ने यह राजफाश नहीं किया है। सौरभ शर्मा परिवहन विभाग में सिपाही था तो आखिर किसकी सहभागिता, किसकी शह से इतनी अकूत संपत्ति बटोर और लुटा रहा था...? सवाल का जवाब प्रदेश की जनता जानना चाह रही है। ED presented 115 page charge sheet and CD in 52 kg gold, 11 crore cash case, made these 12 people accused

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि जांच में चेतन की कार में मिले 52 किलो सोना व 11 करोड़ का सौरभ कनेक्शन मिला है। चेतन ने इसे सौरभ का बताया है। सौरभ व करीबियों के नाम से 108 करोड़ से ज्यादा की संपत्तियां ईडी ने अटैच की हैं। जिसमें सौरभ का अरेरा कॉलोनी स्थित ई- 7/78 घर, अविरल कंस्ट्रक्शन के नाम खरीदी प्रॉपर्टी, ग्वालियर में 1 प्लॉट व कृषि भूमि, पत्नी दिव्या के नाम भोपाल में बन रहे स्कूल का भवन, सास रेखा के नाम भोपाल के मुगालिया कोट में 0.5 हेक्टेयर और कुशलपुरा में दो हेक्टेयर जमीन, शरद जायसवाल के नाम खरीदे पांच प्लॉट, कृषि भूमि शामिल है।