इसरो 2025 तक महिलाओं को स्पेस पर भेजने की तैयारी में, फीमेल रोबोट भी भेजने का प्लान, चीफ सोमनाथ ने किया खुलासा - khabarupdateindia

खबरे

इसरो 2025 तक महिलाओं को स्पेस पर भेजने की तैयारी में, फीमेल रोबोट भी भेजने का प्लान, चीफ सोमनाथ ने किया खुलासा

 







हरिकोटा। इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (ISRO) नई योजना बनाने में जुटा हुआ है। इसरो के प्रमुख एस सोमनाथ के नेतृत्व में लगातार वैज्ञानिकों की टीम प्रफुल्लित है तथा स्पेस में 2025 तक महिलाओं को भेजने की तैयारी कर रही है। इसके पहले फीमेल रोबोट भी भेजे जा सकते हैं।

रविवार को यह जानकारी देते हुए सोमनाथ ने कहा कि हम देश के अंतरिक्ष मानव मिशन में महिला फाइटर जेट पायलट या साइंटिस्ट को भेजना चाहते हैं। उम्मीद है कि 2025 तक हम इंसानों को अंतरिक्ष में भेजने वाला मिशन लॉन्च कर देंगे। हालांकि यह सिर्फ 3 दिन का होगा। हम अगले साल भेजे जाने वाले मानव रहित गगनयान मिशन में एक फीमेल ह्यूमनॉइड (रोबोटड जो मानव जैसा दिखता है) भी भेज रहे हैं।

सोमनाथ ने आगे कहा कि एक ऑपरेशनल स्पेस स्टेशन बनाने की भी तैयारी है। हमारी कोशिश है कि हम 2035 तक इसे लॉन्च कर दें। ISRO ने 21 अक्टूबर को गगनयान मिशन के क्रू एस्केप सिस्टम की सक्सेसफुल टेस्टिंग की थी।