भूकंप : नेपाल में आया, एनसीआर और आसपास के क्षेत्र में किया गया महसूस - khabarupdateindia

खबरे

भूकंप : नेपाल में आया, एनसीआर और आसपास के क्षेत्र में किया गया महसूस








भूकंप से नेपाल और उसकी टर्फ लाइन में आने वाले क्षेत्र को निजात नहीं मिल पा रही है। सोमवार की शाम 4:18 पर फिर 5.6 मेग्नीट्यूड तीव्रता वाले भूकंप के झटके आए। जिसका केंद्र नेपाल रहा और एनसीआर उत्तराखंड तथा उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में झटकों को महसूस किया गया।

गौरतलब है कि अभी हाल ही में भूकंप ने नेपाल को बुरी तरह हिला कर रख दिया था1 भूकंप से जहां करोड़ों रुपए की इमारतें ध्वस्त हो गई, वहीं डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों को जान भी गवाना पड़ी। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.6 मापी गयी1 
नेपाल में शुक्रवार को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे1भूकंप के झटके दिल्ली एनसीआर में भी महसूस किए गए1नेपाल दुनिया के सबसे सक्रिय टेक्टोनिक क्षेत्रों में से एक में स्थित है जो इसे भूकंप के प्रति बेहद संवेदनशील बनाता है1हालिया आंकड़ों की मानें तो बीते चार दिनों में दिल्ली के अलावा उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में भी महसूस किए गए हैं1