एनकाउंटर जारी, जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकियों के हमले में 2 अफसर सहित 4 फौजी हुए शहीद, हमलावर आतंकी भी घायल, लगातार की जा रही तलाश - khabarupdateindia

खबरे

एनकाउंटर जारी, जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकियों के हमले में 2 अफसर सहित 4 फौजी हुए शहीद, हमलावर आतंकी भी घायल, लगातार की जा रही तलाश






Rafique Khan

बुधवार को जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकियों के साथ मुठभेड़ के दौरान सेना के 2 अफसर समेत 4 फौजी शहीद हो गए। धर्मसाल के बाजीमाल इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर 16 कॉर्प्स मिल्ट्री यूनिट द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया और इसी दौरान यह हमला किया गया। घटना के बाद बड़ी मात्रा में यूनिट मौके पर पहुंच गई है और लगातार तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। एनकाउंटर में कई आतंकियों के घायल होने की भी खबर है।

जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि 19 नवंबर को कालाकोट इलाके के गुलाबगढ़ जंगल में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद से इलाके में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। मुठभेड़ में आतंकी भी घायल हुए हैं। उन्हें घेर लिया गया है। आर्मी की 16 कॉर्प्स मिलिट्री यूनिट के जान गंवाने वालों में कैप्टन शुभम, मेजर एमवी प्रांजिल और हवलदार माजिद शामिल हैं। बाजीमल का इलाका पीर पांजाल के जंगल से लगा हुआ है।आर्मी और जम्मू पुलिस इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है। सेना के अधिकारी और अतिरिक्त सुरक्षाबल मौके पर पहुंच गए हैं

पिछली आतंकी घटनाओं और एनकाउंटर पर नजर

17 नवंबर को राजौरी और कुलगाम में दो अलग-अलग एनकाउंटर में 6 आतंकवादी मारे गए थे। पहला एनकाउंटर 16 नवंबर को कुलगाम में शुरू हुआ जो 17 नवंबर तक चला। इसमें 5 आतंकी मारे गए थे। ये सभी हाल ही में हुए टारगेट किलिंग में शामिल थे। श्रीनगर में अक्टूबर ईदगाह इलाके में एक आतंकी ने पुलिस इंस्पेक्टर को तीन गोलियां मारी थीं। गोलियां उनके पेट, गर्दन और आंख में लगी थीं। इंस्पेक्टर की पहचान मसरूर अली वानी के रूप में हुई थी। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन TRF ने ली है।जम्मू-कश्मीर में 13 सितंबर को आतंकियों के साथ दो मुठभेड़ में 3 अफसर और दो जवान शहीद हो गए थे। शहीद अफसरों में सेना के एक कर्नल, एक मेजर और पुलिस के एक DSP शामिल थे। आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर सर्च ऑपरेशन के दौरान हमला किया था। इस दौरान दो आतंकी भी मारे गए। 
सुरक्षाबलों ने 15 अगस्त से पहले 6 आतंकियों को गिरफ्तार किया था। 
6 अगस्त को भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन में LoC के पास दो आतंकियों को मार गिराया था। ये आतंकी LOC के पास घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। इसी दिन शाम को भी घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक अन्य आतंकवादी को मार गिराया गया था।