CORONA : 24 घंटे में 4 की मौत, मात्र 1 माह का बच्चा भी आया पॉजिटिव, 752 नए मामले आए सामने - khabarupdateindia

खबरे

CORONA : 24 घंटे में 4 की मौत, मात्र 1 माह का बच्चा भी आया पॉजिटिव, 752 नए मामले आए सामने





Rafique Khan


कोरोना का jn1 वेरिएंट लगातार सक्रिय नजर आ रहा है। केरल में मुख्य तौर पर हड़कंप मचाने के साथ ही इस बीमारी ने पूरे भारत में एक बार पुनः स्वास्थ्य विभाग को चिंता में डाल दिया है। बीते 24 घंटे में 4 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि जयपुर में मात्र एक महीने का बच्चा संक्रमित मिला है। 752 नए मामले सामने आए हैं। WHO का ऐसा अनुमान है कि एक माह में ही संक्रमण में करीब 50% से ज्यादा की वृद्धि हो गई है।

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि देशभर में कोरोना के केस 4.50 करोड़ के ऊपर पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 752 नए मामले दर्ज किए गए हैं। 325 लोग ठीक हुए हैं, जबकि संक्रमण की वजह से 4 लोगों की मौत हुई है। देश में एक्टिव मामलों की संख्या 3 हजार 420 है। एक दिन पहले यह आंकड़ा 2 हजार 998 था। राज्यों में केरल में सबसे ज्यादा 565 केस मिले हैं। 2 लोगों की मौत हुई है। इनमें 297 ठीक हुए हैं, जबकि 266 लोगों का इलाज चल रहा है। एक्टिव केस के मामले में केरल के बाद कर्नाटक 70 केसेस के साथ दूसरे नंबर पर है। कर्नाटक और राजस्थान में 1-1 मौतें दर्ज की गई हैं। जयपुर में एक महीने का बच्चा कोरोना पॉजिटिव मिला है। उसका इलाज चल रहा है।

सभी केसेस हल्के लक्षण के

कहा जाता है कि वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) के मुताबिक, पिछले एक महीने में दुनियाभर में कोरोना के मामलों में 52% का इजाफा हुआ हैं। 19 नवंबर से 17 दिसंबर के बीच 8 लाख 50 हजार केस रिपोर्ट हुए हैं और 3 हजार मौतें हुई हैं। हालांकि, इस एक महीने के दौरान डेथ रेट 8% घटा है। इसका मतलब पिछले महीने कोरोना से 8% ज्यादा लोगों ने दम तोड़ा था। WHO के अनुसार, कोरोना का नया JN.1 वैरिएंट अब तक 41 देशों में फैल चुका है। फ्रांस, अमेरिका, ब्रिटेन, सिंगापुर, कनाडा और स्वीडन में JN.1 के मामले सबसे ज्यादा हैं। भारत में 22 दिसंबर तक नए वैरिएंट के 23 मामले मिले हैं। सभी केसेस हल्के लक्षण के हैं।