Rafique Khan
मध्य प्रदेश के चंबल क्षेत्र से आने वाली पोहरी विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित BJP विधायक प्रीतम सिंह लोधी के बेटे की दादागिरी का मामला प्रकाश में आया है। विधायक के बेटे ने एक युवक को धमकाते हुए कहा कि पापा चुनाव जीत गए हैं, बेटा तू अब अपने पैरों पर चलने लायक भी नहीं रह पाएगा। युवक की शिकायत पर पुलिस ने पुरानी छावनी थाना में FIR एफआईआर दर्ज कर ली है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पोहरी से नवनिर्वाचित विधायक प्रीतम लोधी के बेटे पर FIR दर्ज की गई है। प्रीतम के बेटे दिनेश लोधी पर एक युवक ने धमकी देने का आरोप लगाया है। युवक के अनुसार दिनेश ने चुनावी रंजिश पर रात को उसे धमकाया। दिनेश ने फोनकर बोला कि पापा विधायक बन गए हैं, बोल अब तेरा क्या होगा...। शिकायतकर्ता यादव ने आरोप लगाया कि प्रीतम लोधी के बेटे दिनेश लोधी ने उन्हें मोबाइल कर धमकी दी। यादव के अनुसार रविवार को रात करीब 10 बजे दिनेश ने उसे फोन किया। उसने कहा मेरे पापा विधायक बन गए हैं, अब तुझे कौन बचाएगा! तेर हाथ पैर सुरक्षित नहीं रहेंगे।प्रीतम लोधी विवादित बयानों के चलते चर्चा में रहे हैं। उन्हें भाजपा ने छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था। बाद में फिर पार्टी ने उन्हें स्वीकार किया। पुलिस के अनुसार प्रीतम लोधी के बेटे दिनेश लोधी ने ग्वालियर के पुरानी छावनी स्थित जलालपुर निवासी सिकंदर यादव को धमकी दी थी। सिकंदर यादव ने बताया कि जब दिनेश ने पार्षद का चुनाव लड़ा था तो दूसरे प्रत्याशी का समर्थन उन्होंने व उनके स्वजन ने किया था। इससे दिनेश उनसे नाराज चल रहा था। पिता के चुनाव जीतते ही उसने फोन कर धमकी दी।