Rafique Khan
अश्लील शब्दों और गलियों से भरे हुए रैप सॉन्ग "गलत करम करें" में बाबा "महाकाल" का नाम शामिल किए जाने से महाकाल के भक्तों और पुजारियों में खासा आक्रोश देखा जा रहा है। महाकाल मंदिर के पुजारियों ने तो आपत्ति दर्ज कराते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप की मांग कर डाली है। मंदिर पुजारी के महासंघ की ओर से प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखकर सनातन का अपमान करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने, माफी मंगवाने तथा कानून बनाने तक की मांग की गई है। यह विरोध लगातार बढ़ने की भी संभावना है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही पैंथर और रागा नाम के दो रैपरों ने 'गलत करम करें' नाम से एक रैप सॉन्ग यूट्यूब पर अपलोड किया है। इस गानें में न सिर्फ जमकर गालियों का इस्तेमाल किया गया है बल्कि इस भद्दे शब्दों के साथ बाबा महाकाल का नाम भी लिया गया है। करीब 3 मिनट के इस गाने पर महाकाल मंदिर के पुजारियों के साथ साथ पुजारी महासंघ ने आपत्ति ली है। बताया जाता है कि महाकाल मंदिर के पुजारी महेश शर्मा का कहना है कि रैपर सॉन्ग "गलत करम करें" में महाकाल का नाम लेकर सनातन को ठेस पहुंचाई है। चेतावनी देते हुए उन्हें कहा कि अगर लेखक और सिंगर गाने से बाबा महाकाल का नाम हटाते के साथ साथ सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते तो इसका खुलकर विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आजकल एक ट्रेंड चला हुआ है कि किसी तरह हिंदू देवी देवताओं का मजाक उड़ाया जाए या देवी देवताओं के नाम पर ऐसी अभद्र फिल्में बनाई जाएं।