IAS "सीईओ मैडम" को नोटों की गड्डी देने पहुंचा टीचर, मैडम ने किया पुलिस के हवाले - khabarupdateindia

खबरे

IAS "सीईओ मैडम" को नोटों की गड्डी देने पहुंचा टीचर, मैडम ने किया पुलिस के हवाले


Rafique Khan
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले की जिला पंचायत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) IAS तपस्या परिहार को एक निलंबित टीचर ₹50,000 की नोटों की गाड़ी देने के लिए पहुंचा था। टीचर की चाहत थी कि मैडम इस रकम के एवज में उसका निलंबन समाप्त कर बहाल कर देंगी, लेकिन यह आइडिया टीचर को उल्टा पड़ गया। रिश्वत की पेशकश को आईएएस सीईओ ने ठुकरा कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। इस घटना के बाद जिला पंचायत तथा शिक्षा विभाग के दफ्तर में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। खासतौर से सीईओ के अधीनस्थ निचला स्टाफ, जो लेनदेन का लंबे समय से आदि रहा है, सकते में नजर आया।

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि मामला छतरपुर का है, जहां जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार की शिकायत पर पुलिस ने एक टीचर को गिरफ्तार किया है। टीचर का नाम विशाल अस्थाना हैI जिसे कि चुनाव ड्यूटी पर न पहुंचने के कारण निलंबित किया गया था। निलंबित टीचर बहाली की कोशिश में लगा हुआ था और इसी सिलसिले में सीईओ तपस्या परिहार से मिलकर उन्हें रिश्वत में 50 हजार रुपए देना चाहता था। लेकिन सीईओ तपस्या परिहार ने रिश्त देने के आरोप में टीचर विशाल अस्थाना को ही पुलिस के हवाले करा दिया। सीईओ तपस्या परिहार के मुताबिक चुनाव ड्यूटी पर न पहुंचने के कारण कुपिया क्षेत्र के एक स्कूल के शिक्षक विशाल अस्थाना को निलंबित किया गया था जिसकी जांच उनके पास है। जांच के दौरान शिक्षक ने बताया था कि उसे निर्वाचन के दौरान छुट्टी दी गई थी जबकि उस समय छुट्टी दिया जाना किसी के अधिकार में नहीं था। इस बात की भी जांच चल रही थी और इसी बीच जब विशाल अस्थाना मेरे पास इस मामले को लेकर रिश्वत देने आए तब उन्हें पुलिस के हवाले करवा दिया गया।