Rafique Khan
इंटरनेशनल गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के शूटर राजन को जिंदा जलाकर मार डालने का मामला सामने आया है। गैंगवार और गैंगस्टर के बीच वर्चस्व कि इस लड़ाई में एक अन्य गैंगस्टर देवेंद्रर बबीहा ने इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है। राजन को अगवा कर पहले बांधा गया और फिर उसे जिंदा ही आग के हवाले कर दिया गया। हत्याकांड के बाद लाश की पहचान मृतक राजन के चचेरे भाई ने की है। इस घटना को गोगामेडी हत्याकांड से भी जोड़कर देखा जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर विभिन्न पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है।
घटना के सिलसिले में बताया जाता है कि हरियाणा में गैंगस्टर लारेंस विश्नोई गैंग के एक शूटर के हाथ-पैर कुछ लोगों ने पहले पकड़ा और फिर बांध दिया, फिर उसे आगे के हवाले कर दिया। जिसकी लाश सोमवार को सुबह यमुनानगर से बरामद की गई है। पुलिस ने पीड़ित की पहचान राजन के रूप में की है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित राजन कई गैंगवार के शामिल था। गैंगस्टर देवेंद्रर बंबीहा ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, “राजन की हत्या को किसने अंजाम दिया”। मृतक राजन की लाश को उसके चचेरे भाई प्रिंस ने पहचाना है। उसने कहा कि इसका परिवार से कोई संबंध नहीं था। बता दें कि मृतक के कुछ अंग अभी भी गायब बताए जा रहे हैं। प्रिंस ने पुलिस को बताया कि वह शादीशुदा था और उसका एक बच्चा भी था। लेकिन वह काफी दिनों से अपने घर नहीं आया था। बंबीहा ने अपने फेसबुक पोस्ट में सिंगर सिद्धू मूसेवाला और राजपूत नेता सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्याओं की ओर इशारा किया है। गोगामेड़ी की बीते दिसंबर जयपुर स्थित उनके घर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जबकि मूसेवाला की 2022 में हत्या कर दी गई थी। पुलिस इस मामले में आसपास के राज्यों की पुलिस से भी संपर्क कर रही है।