पीड़ित मानवता की सेवा के लिए हर स्तर पर तत्पर रहते थे पंडित आदर्श मुनि त्रिवेदी, 72वें जन्मोत्सव पर हाईकोर्ट में दी गई श्रद्धांजलि, हुई महा आरती, लगा स्वास्थ्य शिविर - khabarupdateindia

खबरे

पीड़ित मानवता की सेवा के लिए हर स्तर पर तत्पर रहते थे पंडित आदर्श मुनि त्रिवेदी, 72वें जन्मोत्सव पर हाईकोर्ट में दी गई श्रद्धांजलि, हुई महा आरती, लगा स्वास्थ्य शिविर



Rafique Khan


संघर्ष की प्रतिमूर्ति दिवंगत ब्रह्मलीन पंडित आदर्श मुनि त्रिवेदी जी के 72वें जन्मोत्सव पर हाई कोर्ट परिसर में शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान स्वर्गीय श्री त्रिवेदी को बड़ी संख्या में वकील समुदाय ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा के लिए हर स्तर तथा हर वक्त पंडित आदर्श मुनि त्रिवेदी तत्पर रहते थे। खासतौर से वकीलों की किसी भी समस्या के लिए वह ना तो कोई चूक करते थे और ना ही उन्हें लाभ दिलाने का कोई मौका छोड़ते थे।



 शुक्रवार को हाई कोर्ट परिसर स्थित आदर्श सभागृह में एक गरिमामय सभा का आयोजन किया गया। सभा को हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट रमन पटेल, एनडी अग्रवाल, डॉ. प्रशांत मिश्रा समेत अनेक अधिवक्ताओं ने संबोधित किया। सभी ने ब्रम्हलीन श्री त्रिवेदी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के तत्वाधान में स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया। इस शिविर में अधिवक्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी की और अपने स्वास्थ्य का परीक्षण करवा कर चिकित्सकों से परामर्श लिया। शिविर में दवाइयों का भी वितरण किया गया। अधिवक्ताओं ने ब्रह्मलीन त्रिवेदी जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में रक्तदान भी किया। रक्त संग्रहण का कार्य कोठारी हॉस्पिटल से आई टीम के द्वारा किया गया। दोपहर 1:30 बजे हाई कोर्ट परिसर में स्थित हनुमान मंदिर में पूजन अर्चन व महाआरती का कार्यक्रम भी संपन्न हुआ। स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टर नवीन कोठारी, डॉक्टर अभिजीत सिंह परिहार, डॉक्टर हर्ष रिछारिया डेंटिस्ट, कोठारी ब्लड बैंक की टीम, एडवोकेट आशीष त्रिवेदी, असीम त्रिवेदी, अपूर्व त्रिवेदी, प्रशांत अवस्थी, एस एस ठाकुर, हर्षुल त्रिवेदी, शुभम तिवारी मिश्रा, दिनेश वैद्य, संजय सेठ, शुभम अग्रवाल, ऋषभ दुबे, मोंटू बर्मन, कल्पना ताम्रकार, देवयानी सोनी, श्रेया पाठक, अभय उपाध्याय आदि उपस्थित थे।