"अवैध धंधा" करने वाले भाग रहे हैं कांग्रेस छोड़कर BJP में, पीसीसी चीफ ने कहा- पार्टी में पद और सम्मान पाने वाले संघर्ष के दौर में पीछे हट रहे - khabarupdateindia

खबरे

"अवैध धंधा" करने वाले भाग रहे हैं कांग्रेस छोड़कर BJP में, पीसीसी चीफ ने कहा- पार्टी में पद और सम्मान पाने वाले संघर्ष के दौर में पीछे हट रहे



Rafique Khan
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी यानी पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने रतलाम में आयोजित एक बैठक के दौरान अपनी ही पार्टी से पलायन करने वाले नेताओं पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा जिनके अवैध धंधे हैं, उनका गुजारा कांग्रेस में नहीं हो रहा है और वह पार्टी छोड़कर भाजपा में जा रहे हैं ताकि उनके सारे पाप आसानी से छिपे रह सकें। पटवारी ने यह भी कहा कि जिन नेताओं को कांग्रेस पार्टी में पद और भरपूर सम्मान मिला, आज वे संघर्ष के दिनों में साथ देने से पीछे हट रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता के लिए आम जनों के हितार्थ लगातार प्रदेश सरकार से जूझेगी और उसमें कोई कोताही नहीं बरतेगी। कांग्रेस के जो वफादार कार्यकर्ता व नेता जनता के हितार्थ अपना जीवन लगा रहे हैं, वह अपने प्राण निछावर करने में भी पीछे नहीं हटने वाले।

जीतू पटवारी ने यहां बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि अपराधी किस्म के लोग बीजेपी में ज्यादा मिलेंगे, किसी भी तरह का क्राइम करना हो तो भारतीय जनता पार्टी में आ जाओ। जिनके ट्रैक रिकॉर्ड अपराध से जुड़े हैं, वे लोग बीजेपी में ज्यादा मिलेंगे। इसके साथ ही कांग्रेस से पलटी मारने वालों पर भी उन्होंने निशाना साधा। जीतू पटवारी ने रतलाम में कहा कि कांग्रेस पार्टी में पद-प्रतिष्ठा, मान-सम्मान पाने वाले कुछ लोग आज संघर्ष के दौर में पीछे हटते जा रहे हैं। लेकिन हमारे लिए सम्मानित वो लोग हैं जो अपने छोटे से व्यवसाय के साथ साथ निडर होकर कांग्रेस की विचारधारा के लिए डटे हुए हैं। जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस के राजीव गांधी ही थे जिन्होंने कोर्ट से निर्देश से उस समय राम मंदिर के दरवाजे खुलवाए थे।आज शिवराज जी की जो गत हुई वे सबके सामने है। भले ही वह हमारे विरोधी थे पर मुख्यमंत्री थे प्रदेश के, उन्होंने खूब मेहनत करके मध्य प्रदेश में अपनी सरकार बनाई। बहनों से वादे करके उन्होंने अपनी सरकार बनाई. भारतीय जनता पार्टी ने लोकतंत्र की हत्या की मध्य प्रदेश में सरकार बनी थी तो शिवराज जी के चेहरे पर बनी थी, BJP ने उनको दूध में से मक्खी जैसा निकाल कर बाहर कर दिया।