"वैलेंटाइन डे" पर गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचे युवक को 8 घंटे बंधक बनाकर की गई पिटाई, नरसिंहपुर के युवक को छिंदवाड़ा से पुलिस ने छुड़ाया - khabarupdateindia

खबरे

"वैलेंटाइन डे" पर गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचे युवक को 8 घंटे बंधक बनाकर की गई पिटाई, नरसिंहपुर के युवक को छिंदवाड़ा से पुलिस ने छुड़ाया


Rafique Khan
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। मामला यूं है कि नरसिंहपुर का युवक अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए वैलेंटाइन डे के मौके पर छिंदवाड़ा पहुंचा था। लोगों को इस बात की भनक लग गई और उन्होंने युवक को दबोच लिया तथा 8 घंटे बंधक बनाकर जमकर पिटाई की। किसी तरह पुलिस को जब सूचना हासिल हुई तो मोबाइल लोकेशन ट्रेस करने के बाद युवक को आरोपियों से मुक्त कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

घटना के सिलसिले में बताया जाता है कि नरसिंहपुर गाडरवाड़ा के अनुराग जाटव (19) की दोस्ती छिंदवाड़ा की युवती से सोशल मीडिया पर हुई। वह युवती से मिलने छिंदवाड़ा आ गया। युवती के परिजन को इसकी भनक लग गई। युवती के परिचित सैजू, अभय और मुकेश ने युवक को पकड़कर सैजू के मकान में बंधक बना लिया। दोपहर 12 से रात 8 बजे तक उसे बंधक बनाकर पीटते रहे। इतना ही नहीं, आरोपियों ने युवक के मोबाइल से उसके माता-पिता को फोन कर छिंदवाड़ा आने को कहा। युवक के परिजन ने गाडरवाड़ा पुलिस को घटना की सूचना दी। गाडरवाड़ा पुलिस ने छिंदवाड़ा में देहात थाना पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने युवक के मोबाइल की लोकेशन ट्रैस कर उसका पता लगाया। आरोपियों के कब्जे से छुड़ाने के बाद युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया।