चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने दिया इस्तीफा, राष्ट्रपति ने किया मंजूर - khabarupdateindia

खबरे

चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने दिया इस्तीफा, राष्ट्रपति ने किया मंजूर



रफीक खान
केंद्रीय चुनाव आयोग के आयुक्त अरुण गोयल ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। राष्ट्रपति ने चुनाव आयुक्त अरुण गोयल का इस्तीफा मंजूर भी कर लिया है तथा इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। चुनाव आयुक्त अरुण गोयल का कार्यकाल 2027 तक था। लोकसभा चुनाव के पहले उनके द्वारा लिया गया यह निर्णय बेहद आश्चर्यजनक माना जा रहा है। प्रशासनिक हल्को के अलावा राजनीतिक पार्टियों के बीच भी चर्चा चल रही है कि आखिर अचानक से चुनाव आयुक्त को इस्तीफा क्यों देना पड़ा?

देशभर में लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। राजनीतिक पार्टियां अपने प्रत्याशियों के नाम को लेकर लगातार सक्रिय हैं तथा उनकी सूंचिया जारी हो रही है। लोकसभा चुनाव 2024 के संबंध में चुनाव आयोग के भी अनेक दिशा निर्देश सामने आ रहे थे। इसी बीच चुनाव आयुक्त अरुण गोयल की इस खबर ने सभी को चौंका दिया है। गौरतलब है कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के ऐलान होने में अब ज्‍यादा वक्‍त नहीं बचा है। इन तारीखों की घोषणा से पहले अचानक चुनाव आयुक्‍त अरुण गोयल के पद से इस्‍तीफा देने के फैसले ने सभी को आश्‍चर्यचक‍ित कर द‍िया है। कहा जाता है क‍ि चुनाव आयुक्‍त पद से अरुण गोयल के इस्‍तीफा देने को लेकर क‍िसी को भनक तक नहीं थी। क‍िसी को भी इस बात की उम्‍मीद नहीं थी क‍ि अरुण गोयल ज‍िनका अभी कार्यकाल 2027 तक था, इससे पहले वो अपना इस्‍तीफा दे देंगे। यह भी बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग की टीम हाल ही में पश्‍च‍िम बंंगाल दौरे से लौटी थी। अगले 3 दिन बाद आयोग को जम्मू कश्मीर के दौरे पर जाना है। कहा जाता है कि चुनाव आयुक्त अरुण गोयल का इस्तीफा इस वजह से भी और ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि फिलहाल चुनाव आयोग में मुख्य चुनाव आयुक्त के अलावा अरुण गोयल ही चुनाव आयुक्त के तौर पर काम देख रहे थे।