रफीक खान
बिहार के जमुई में अपने पति पर लेडी पुलिस अफ़सर द्वारा हाथ उठाए जाने से आग बबूला हुई एक पत्नी बीच सड़क पर ही समूचे स्टाफ से बुरी तरह भिड़ गई। लेडिस पुलिस अधिकारी समेत अन्य पुलिस वालों की पत्नी ने क्लास लगा डाली। तमाशा देखने के लिए वहां पचासों लोग इकट्ठे हो गए थे। पत्नी का कहना था कि आप अगर लेडी पुलिस हो तो क्या मेरे पति पर हाथ उठाओगी? महिला की दहाड़ के आगे पुलिस वाले भी एक तरह से दुबके रहे लेकिन बाद में शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में उसे थाने ले जाया गया। पत्नी की लेडी पुलिस से बहस का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि पुलिस पदाधिकारी लगातार यह कहती रही कि सलीके से बात करें, लेकिन महिला नहीं मानी और उसने कहा कि पुलिस पदाधिकारी पति पर हाथ नहीं उठा सकते। मामला जमुई-मलयपुर मुख्य मार्ग के सतगामा के समीप से सामने आया है, जहां एक महिला ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस पदाधिकारी पर कुछ इस कदर हावी हुई कि ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिस पदाधिकारी को कुछ कहते नहीं बन रहा था. पूरा मामला वाहन चेकिंग से जुड़ा है। जमुई में लोकसभा चुनाव को देखते हुए चेक पोस्ट बनाकर पुलिस के द्वारा वाहनों की जांच की जा रही है। जब एक महिला अपने पति के साथ बाइक से गुजर रही थी, तभी यह वाकया सामने आया है। महिला ने पुलिस पदाधिकारी पर पति को धक्का देने का आरोप भी लगाया।