Loksabha election: 13 राज्यों की 88 सीटों पर 64 फीसदी के लगभग मतदाताओं ने डाले वोट, मध्य प्रदेश में 55% तक भी नहीं पहुंच पाया मतदान - khabarupdateindia

खबरे

Loksabha election: 13 राज्यों की 88 सीटों पर 64 फीसदी के लगभग मतदाताओं ने डाले वोट, मध्य प्रदेश में 55% तक भी नहीं पहुंच पाया मतदान

रफीक खान
भीषण गर्मी और मौजूदा सियासत के चलते इस बार दूसरे चरण का मतदान प्रतिशत भी ऊंचाइयों को नहीं छू सका है। 13 राज्यों की 88 सीटों पर शुक्रवार को डाले गए वोटो में शाम 5:00 बजे तक औसतन 64. 27 प्रतिशत मतदाताओं ने ही अपने अधिकार का प्रयोग किया। मध्य प्रदेश में यह आंकड़ा 54.42% पर अंकित हुआ है। हालांकि यह शाम 5:00 बजे तक के प्रारंभिक प्रतिशत आंकड़े हैं। बाद में इनमें निश्चित तौर पर बढ़ोतरी की संभावना है। त्रिपुरा तथा मणिपुर में 76-76 प्रतिशत सर्वाधिक मतदान किया गया है। दूसरे नंबर पर छत्तीसगढ़ 72% तथा पश्चिम बंगाल 71% मतदान करने वालों में शुमार हो गया है।