BJP महिला नेत्री की हत्या, घटना के बाद भड़की हिंसा, आधा दर्जन से ज्यादा हुए घायल, पुलिस के साथ केंद्रीय बल को भी किया गया तैनात - khabarupdateindia

खबरे

BJP महिला नेत्री की हत्या, घटना के बाद भड़की हिंसा, आधा दर्जन से ज्यादा हुए घायल, पुलिस के साथ केंद्रीय बल को भी किया गया तैनात


रफीक खान
पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में भारतीय जनता पार्टी की एक महिला नेत्री रथीबाला आड़ी को मौत के घाट उतार दिया गया। घटना के बाद क्षेत्र में हिंसा भड़क गई है तथा आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इन सभी को अस्पताल पहुंचाया गया है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए स्थानीय पुलिस के अलावा केंद्रीय बलों को भी कानून एवं व्यवस्था बनाए रखना की जिम्मेदारी के साथ तैनात किया गया है। हत्या को लेकर भारतीय जनता पार्टी का जहां आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस के लोगों इस घटना को अंजाम दिया है, वहीं टीएमसी का आरोप है कि यह बीजेपी की आंतरिक लड़ाई का परिणाम है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि पश्चिम बंगाल (West Bengal) के नंदीग्राम में BJP की एक महिला नेत्री की हत्या के पीछे TMC के कार्यकर्ताओं का हाथ बताया जा रहा है। वहीं TMC का दावा है कि ये BJP की ही अंदरूनी लड़ाई का नतीजा है। इस सियासी बयानबाजी के उपरांत बीजेपी ने चुनाव आयोग से हस्तक्षेप कर मिदनापुर के एसपी का ट्रांसफर करने की मांग की। नंदीग्राम में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने टायर जलाकर और पेड़ की शाखाएं फेंककर सड़क जाम करके विरोध प्रदर्शन किया। सुबह से ही बीजेपी समर्थक नंदीग्राम थाने के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। TMC कार्यकर्ताओं पर आरोप है कि उन्होंने धारदार हथियार से बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला किया।