रफीक खान
मध्य प्रदेश के गुना जिले में हिंदुओं की आस्था के बड़े केंद्र हनुमान टेकरी मंदिर में 4 साल पूर्व हुई चोरी का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। गिरफ्तार किए गए चोर से माल बरामद कर बताया गया कि वह बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद का कार्यकरता भी है। इस बात के सामने आने के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने चोर का फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए पुलिस को बधाई दी है और लिखा है जय सियाराम!!
जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि चोरी के मामले में पकड़े गए चारों आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि चोरी करने से 10-15 दिन पहले ही उन्होंने तैयारी कर ली थी। आरोपी गणेश एवं अन्नू ने चोरी की योजना तैयार की थी। मनोज जोगी व मनोज चौरसिया को भी योजना में शामिल किया। फिर मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी गणेशराम जयसवाल ने पुलिस को बताया कि टेकरी मंदिर में चोरी करने से पहले वह जुएं में घर के रुपये हार गया था। वह पैसा पत्नी के इलाज के लिए रखा था। इस कारण उसे पैसों की जरूरत थी। वह टेकरी मंदिर में दर्शन करने जाता था। उसे टेकरी मंदिर के बारे में पूर्ण जानकारी थी। उसने अपने साथी अन्नू उर्फ अनिल मेर के साथ मिलकर चोरी की पटकथा रची। अपने दो अन्य साथियों मनोज जोगी उर्फ अक्षय पुत्र दिनेश जोगी निवासी ग्राम गढ़ा एवं मनोज चौरसिया पुत्र भगवानलाल चौरसिया निवासी ग्राम गढ़ा को साथ मिलाया और मंदिर में चोरी को अंजाम दिया। घटना के समय टेकरी पदाधिकारियों द्वारा उनकी उम्मीद के मुताबिक 50 हजार रुपये दान पात्र में होना बताया था, लेकिन जब मामले का खुलासा हुआ तो 3.10 लाख रुपये से अधिक की नगदी आरोपियों ने चुराना स्वीकार किया है।