भाजपा के पूर्व मंत्री कमल पटेल और कांग्रेस के विधायक आरिफ मसूद पर FIR, एक पोते को लेकर तो दूसरे बेटे को लेकर गए थे वोटिंग के लिए, वीडियो-फोटो किए थे वायरल - khabarupdateindia

खबरे

भाजपा के पूर्व मंत्री कमल पटेल और कांग्रेस के विधायक आरिफ मसूद पर FIR, एक पोते को लेकर तो दूसरे बेटे को लेकर गए थे वोटिंग के लिए, वीडियो-फोटो किए थे वायरल


रफीक खान
लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान खासतौर से मध्य प्रदेश में यह देखने को मिल रहा है कि चुनाव आयोग जहां गोपनीयता को बरकरार रखने के लिए बेहद गंभीर है तो वहीं जिम्मेदार नेता इसे मजाक बनाए हुए हैं। तीन चरणों में हुए मतदान के दौरान कई जगह मतदान की गोपनीयता भंग होने के मामले सामने आए और जिला निर्वाचन अधिकारियों की माध्यम से संबंधित आरोपियों के खिलाफ प्रकरण भी दर्ज कराए गए हैं। इनमें ज्यादातर नेता ही शामिल है। अब मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद तथा भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में कैबिनेट मंत्री रहे कमल पटेल पर एफआईआर दर्ज किए जाने का मामला सामने आया है।

बताया जाता है कि भोपाल जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर पर नाबालिग बेटे को वोट डलवाने और उसका वीडियो बना सोशल मीडिया पर डालने के मामले में एफआईआर हो चुकी है। अब इस मामले में पूर्व मंत्री कमल पटेल और कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद पर भी कार्रवाई हो सकती है। इस मामले में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने दोनों ही मामले की जिला निर्वाचन पदाधिकारी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। पूर्व मंत्री कमल पटेल ने अपने पोते के साथ मतदान किया था। वहीं, कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद अपने बेटे को ईवीएम तक ले गए थे। दोनों के ही फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे।