1 माह में साढे 4 करोड रुपए कमाए, पुलिस ने पड़ताल की तो खुल गया राज, 21 साल के युवक को लिया था रडार पर, Young man earned Rs 4.30 crore in 1 month - khabarupdateindia

खबरे

1 माह में साढे 4 करोड रुपए कमाए, पुलिस ने पड़ताल की तो खुल गया राज, 21 साल के युवक को लिया था रडार पर, Young man earned Rs 4.30 crore in 1 month


रफीक खान
सुनने में बात चौंकाने वाली लगती है, मात्र एक महीने के भीतर कोई 21 साल का युवक 4.50 करोड रुपए की कमाई कर डाले तो भरोसा आसानी से नहीं हो पाएगा। पुलिस को भी यह बात हैरतअंगेज लगी और उसने जब पड़ताल की तो पता चला कि युवक बड़े साइबर फ्रॉड रैकेट से जुड़ा हुआ है। अलग-अलग accounts number aur अलग-अलग तरीकों से करोड़ों रुपए उड़ाई जा चुके हैं। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर सघन पूछताछ कर रही है।

संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कहा जाता है कि 21 साल के सुफियान इस्माइल शेख के पास बस इतना सा काम था कि दिनभर फोन पर बातें करना और अकाउंट नंबर उपलब्ध कराना। युवक ने एक महीने में साढ़े चार करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। सुफियान का पीछा करते-करते नागौर पुलिस मुंबई तक पहुंची। काली कमाई का तरीका जब आरोपी ने बताया तो अधिकारियों के होश उड़ गए। पुलिस ने साइबर ठगी केस के मुख्य आरोपी सुफियान इस्माइल शेख को मुंबई से गिरफ्तार किया है। आरोपी शेयर मार्केट में अधिक मुनाफा दिलाने का झांसा देता था और अलग-अलग फर्मों के खातों में रुपये जमा करवाता था। पुलिस ने इस पूरे मामले में अब तक कुल 150 से अधिक बैंक खाते फ्रीज करवाए हैं। आरोपी के अंतरराज्यीय साइबर ठगी की गैंग से संबंध हैं। आरोपी सुफियान ने पूरे भारत में 72 स्थानों पर ठगी की वारदातों को अंजाम दिया। सबसे ज्यादा हैरानी की बात यह है कि एक महीने में आरोपी ने कुल 4 करोड़ 45 लाख रुपये की ठगी की। पूरी राशि को दूसरे खातों में ट्रांसफर कर लिया। आरोपी अपना करंट अकाउंट खुलवाए थे। साइबर आपराधियों को अकाउंट उपलब्ध करवाता था।