IAS Transfer in MP रीवा, ग्वालियर, नर्मदा पुरम में नए संभाग आयुक्त, सुदामा खाड़े को बनाया जनसंपर्क आयुक्त - khabarupdateindia

खबरे

IAS Transfer in MP रीवा, ग्वालियर, नर्मदा पुरम में नए संभाग आयुक्त, सुदामा खाड़े को बनाया जनसंपर्क आयुक्त



रफीक खान
मध्य प्रदेश शासन 14 आईएएस अधिकारियों की नवीन पदस्थापना की गई है। इनमें प्रमुख रूप से रीवा, ग्वालियर तथा नर्मदा पुरम संभाग के में नए संभाग सदस्य किए गए हैं वहीं सुदामा खाड़े को जनसंपर्क विभाग का नया आयुक्त बनाया गया है। लंबे समय से स्कूल शिक्षा विभाग संभाल रही आईएएस अधिकारी प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के साथ आनंद विभाग का भी अतिरिक्त कार्य सोपा गया है। इसके अलावा वे विशेष आयुक्त समन्वय मध्य प्रदेश भवन की जिम्मेदारी भी संभालती रहेगी।


IAS विनोद कुमार- संचालक, आदिम जाति अनुसंधान एवं विकास संस्थान, भोपाल

IAS जे एन कांसोटिया- महानिदेशक, आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी, मध्य प्रदेश, भोपाल

IAS अशोक बर्णवाल- अपर मुख्य सचिव, मध्य प्रदेश शासन, वन विभाग

IAS रश्मि अरुण शमी- प्रमुख सचिव खाद्य, नागरिक आपूर्ति एंव उपभोक्ता संरक्षण

IAS एम सेलवेन्द्रन- सचिव, मप्र शासन, किसान कल्याण तथा कृषि विभाग विभाग

IAS डॉ. संजय गोयल- सचिव, मप्र शासन, स्कूल शिक्षा विभाग

IAS रघुराज एम आर- सचिव, मप्र शासन, तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग

IAS डॉ. सुदाम पंढरीनाथ खांडे- आयुक्त, जनसंपर्क, मप्र, भोपाल

IAS बाबू सिंह जामोद- आयुक्त, रीवा संभाग एवं आयुक्त, शहडोल संभाग (अतिरिक्त प्रभार)

IAS स्वतंत्र कुमार सिंह- संचालक, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास, भोपाल

IAS कृष्ण गोपाल तिवारी- आयुक्त, नर्मदापुरम संभाग

IAS मनोज खत्री- आयुक्त, ग्वालियर संभाग

IAS धनराजू एस- वि.क.अ.-सह-आयुक्त, वाणिज्यिक कर, इंदौर तथा वि.क.अ.-सह-श्रम आयुक्त, मप्र, इंदौर

IAS हरजिंदर सिंह- संचालक, राज्य शिक्षा केंद्र तथा पदेन अपर सचिव, मप्र शासन, स्कूल शिक्षा विभाग