Shivraj Singh Chauhan शिवराज सिंह चौहान बन सकते हैं BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, केंद्रीय नेतृत्व ने बुलाया दिल्ली, देर शाम भोपाल से हुए रवाना - khabarupdateindia

खबरे

Shivraj Singh Chauhan शिवराज सिंह चौहान बन सकते हैं BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, केंद्रीय नेतृत्व ने बुलाया दिल्ली, देर शाम भोपाल से हुए रवाना



रफीक खान
मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री पद से अलग किए जाने के बाद से ही शिवराज सिंह चौहान के भविष्य को लेकर तमाम तरह की अटकले लगाई जाती रही है। मीडिया ट्रायल से लेकर सियासत में चर्चाएं लगातार जोर मारती रही। कुछ दिन बाद और फिर लोकसभा के लिए जब टिकटों का वितरण हुआ तो तय हो गया कि शिवराज सिंह चौहान अब पार्लियामेंट भेजे जाएंगे। अब जब 4 जून को शिवराज सिंह चौहान विदिशा संसदीय क्षेत्र से सांसद चुन लिए गए तो 5 जून को उन्हें केंद्रीय नेतृत्व दिल्ली से बुलावा आ गया।

सूत्रों का ऐसा कहना है कि NDA एनडीए को मिली सीटें और सरकार के गठन को लेकर एनडीए की हुई बैठक के बाद जो समीकरण उभर कर आए हैं, उसमें शिवराज सिंह चौहान को संगठन या सरकार में भागीदारी के लिए सुनिश्चित किया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा अपने पद से इस्तीफा देंगे और शिवराज सिंह चौहान को यह जिम्मेदारी सौंप दी जाएगी। भारतीय जनता पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व बुधवार की रात ही शिवराज सिंह चौहान से इन तमाम चीजों पर चर्चा करेगा, जिसके लिए ही उन्हें तलब किया गया है।