रफीक खान
यह मामला देश की राजधानी दिल्ली से लगे हुए फरीदाबाद के बल्लभगढ़ इलाके का है। जहां ट्रैफिक पुलिस चेक पोस्ट बनाकर वाहनों की पड़ताल कर रही थी। तभी एक गाड़ी वाले को पुलिस ने रोका तो वह गाड़ी में बैठे-बैठे ही अनाप-शनाप बातें करने लगा। इतना सुनने के बाद ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस का सब इंस्पेक्टर वाहन चालक से बात करने के लिए पहुंचा तो उसने उसे गाड़ी में खींचते हुए रफ्तार भर दी। जिससे ट्रैफिक पुलिस का एस आई काफी दूर तक घिसटता चला गया। घटनास्थल पर मौजूद अन्य पुलिस कर्मियों ने कार चालक को अपने शिकंजे में लेकर सब इंस्पेक्टर को छुड़ाया तथा उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि मामले का एक वीडियो भी सामने आया है। इस घटना में ट्रैफिक पुलिस के सब इंस्पेक्टर और एक होमगार्ड की जान बाल-बाल बची है।बल्लभगढ़ बस स्टैंड पर बीच रोड पर एक कार चालक सवारी भर रहा था। जिससे की रोड बाधित हो रहा था। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस वहां आई और पुलिस वालों ने उससे गाड़ी के कागज मांगे, तभी कार चालक और ट्रैफिक पुलिस कर्मी की आपस में बहस होने लगी। इस दौरान सवारी की जान जोखिम में डालकर आरोपी ने तेज रफ्तार में कार भागने की कोशिश की और पुलिसकर्मी को रोड पर घसीटते हुए ले गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है।