कैबिनेट मिनिस्टर राकेश सिंह से साइबर फ्रॉड, फेसबुक आईडी पर पैसों की मांग, Cyber ​​fraud from Cabinet Minister Rakesh Singh, demand for money on Facebook ID - khabarupdateindia

खबरे

कैबिनेट मिनिस्टर राकेश सिंह से साइबर फ्रॉड, फेसबुक आईडी पर पैसों की मांग, Cyber ​​fraud from Cabinet Minister Rakesh Singh, demand for money on Facebook ID


रफीक खान
मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह के साथ साइबर फ्रॉड की घटना प्रकाश में आई है। किसी अज्ञात आरोपी द्वारा लोक निर्माण विभाग के मंत्री राकेश सिंह की फेसबुक आईडी पर लोगों से रुपयों की मांग की जा रही है। यह मामला जैसे ही मंत्री राकेश सिंह के संज्ञान में आया तो उन्होंने सोशल मीडिया पर लोगों से अपील करते हुए यह जानकारी दी। साथ ही यह भी कहा कि इसकी शिकायत पुलिस को की जा रही है।

आजकल साइबर फ्रॉड बिल्कुल आम बात होती जा रही है। लापरवाही अगर बरती गई तो बड़ा नुकसान हो जाता है और अगर हमेशा इसके प्रति अलर्ट रहे तो समय पर जानकारी मिल जाती है। सतर्कता के चलते तत्काल प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियां भी कर ली जाती हैं। मंत्री राकेश सिंह के फेसबुक पेज पर पैसे मांगे जाने पर उनके कुछ परिचितों ने यह बात बताई तो मामला तुरंत पुलिस के पास पहुंच गया। बीजेपी नेता ने अपने परिचितों, दोस्तों, शुभचिंतकों को भी इससे सतर्क किया है। लोक निर्माण विभाग के मंत्री राकेश सिंह की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर पैसों की मांग की जा रही। राकेश सिंह मध्यप्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री होने के साथ ही बीजेपी के वरिष्ठ नेता भी हैं। वे मध्यप्रदेश बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष भी रह चुके हैं। राकेश सिंह को फॉलो करने वाले लोगों की तादाद भी अच्छी खासी है।