गैंगस्टर के साथ भागी IAS की पत्नी ने खाया जहर, पुलिस कर रही मामले की जांच, IAS's wife, who eloped with a gangster, consumed poison, police is investigating the matter - khabarupdateindia

खबरे

गैंगस्टर के साथ भागी IAS की पत्नी ने खाया जहर, पुलिस कर रही मामले की जांच, IAS's wife, who eloped with a gangster, consumed poison, police is investigating the matter


रफीक खान
आदमी छोटा हो या बड़ा, किसी भी ओहदे पर बैठा हो, किस्मत का चक्र तरह-तरह से घूमता रहता है, किस्मत न जाने कब किस तरह का गुल खिला बैठे कोई भरोसा नहीं रहता है। गुजरात के प्रशासनिक हलके से एक ऐसी बड़ी खबर सामने आई है जो आमतौर पर फिल्मों में भी देखने को नहीं मिलती। खबर यह है कि गुजरात कैडर के एक आईएएस अधिकारी रंजीत कुमार जे. की पत्नी सूर्य कुमारी जे. तमिलनाडु के एक गैंगस्टर के साथ घर से भाग गई थी। एक हफ्ते बाद जब आईएएस अधिकारी की पत्नी घर वापस लौटी तो बंगले पर तैनात स्टाफ ने अपने अधिकारी के निर्देशानुसार उसे बाहर ही रोक दिया। पत्नी ने घर के भीतर घुसने की काफी हुज्जत की लेकिन जब दाल नहीं गली तो उसने जहर पी लिया। आनन-फानन में इलाज के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के गुजरात के IAS ऑफिसर रंजीत कुमार जे की पत्नी सूर्या एक गैंगस्टर के साथ भाग गई थी लेकिन जब वह वापस आई तो उसके आईएएस के गांधीनगर स्थित घर के दरवाजे पर ही रोक दिया गया। आईएएस के निर्देश अनुसार स्टाफ ने उसे घर के अंदर जानने नहीं दिया। इसी बात से नाराज सूर्या ने घर के दरवाजे पर ही जहर खा लिया। इतना ही नहीं जहर खाने के बाद उसने खुद एम्बुलेंस सर्विस (108) को फोन भी किया। उसे हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन बचाया नहीं जा सका। सिविल हॉस्पिटल में उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि रंजीत कुमार गुजरात विद्युत विनियामक आयोग (जीईआरसी) के सचिव हैं। जब यह घटना हुई तब रंजीत कुमार घर पर नहीं थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर भी कुछ बिंदु तय किए गए हैं।