रफीक खान
नेपाल की राजधानी काठमांडू स्थित त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार को पूर्वानुमान करीब 11:00 बजे एक बड़ी दुर्घटना हो गई। हवाई अड्डे पर उड़ान भरने के दौरान एक विमान आग का गोला बन गया। विमान में 19 लोग सवार होना बताए गए हैं, इनमें 18 के शव बरामद हो चुके हैं। हालांकि विमान में क्रू मेंबर्स कितने थे, इसका खुलासा अभी सामने नहीं आ पाया है। घटना के बाद हवाई अड्डे पर अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया था। समय पर आग को काबू करने की कोशिश की गई और 11:40 तक आग को पूरी तरह बुझा भी लिया गया था लेकिन तब तक सारा नुकसान हो चुका था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जाता है कि नेपाल की राजधानी काठमांडू में यात्रियों को लेकर जा रहा एक विमान क्रैश हुआ है। सौर्य एयरलाइंस का ये विमान बुधवार को काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (टीआईए) पर उड़ान भरने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पोखरा जा रहे विमान में 19 लोग सवार होने की जानकारी सामने आई है। यह विमान सुबह करीब 11 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्लेन के कैप्टन एमआर शाक्य को घायल हालत में अस्पताल ले जाया गया है। बताया जाता है कि उड़ान भरने के दौरान विमान रनवे से फिसल गया, जिसके नतीजे में ये दुर्घटना हुई। विमान पल भर में ही आग के गोले में तब्दील हो गया और धुएं का गुबार इतनी तेजी के साथ ऊंचाई तक फैला कि पूरा एयरपोर्ट धुएं में गुम हो गया था।