अब पनागर में जिंदा जले ड्राइवर और कंडक्टर, तड़के हाईवे से टकराया ट्रक, JCB सहित तीनों वहां खाक, Now driver and conductor burnt alive in Panagar, truck collided with highway in the early hours, all three including JCB burnt to ashes there - khabarupdateindia

खबरे

अब पनागर में जिंदा जले ड्राइवर और कंडक्टर, तड़के हाईवे से टकराया ट्रक, JCB सहित तीनों वहां खाक, Now driver and conductor burnt alive in Panagar, truck collided with highway in the early hours, all three including JCB burnt to ashes there


रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से करीब 15 किलोमीटर दूर रीवा नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पनागर के समीप शुक्रवार के तड़के 4:30 बजे एक हाईवा और ट्रक की टक्कर हो गई। घटना में ड्राइवर और कंडक्टर दोनों जिंदा जलकर मर गए। घटना में एक जेसीबी मशीन समेत दोनों ट्रक राख में तब्दील हो गए। सूचना पर पुलिस व फायर ब्रिगेड पहुंची लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। ऐसे ही दो ट्रक आपस में बरेला के समीप स्थित शारदा मंदिर के सामने टकराए थे और इसमें भी एक ड्राइवर की मौत हो गई थी।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक ट्रक जेसीबी मशीन लाद कर जबलपुर की ओर आ रहा था। जब यह ट्रक रीवा नागपुर मार्ग पर पनागर के बामनोदा ग्राम के समीप पहुंचा था, तभी वहां खड़े एक पंचर हाईवा से टकरा गया। पीछे से लगी ट्रक की टक्कर के बाद दोनों ही वाहन आग के शोलों में तब्दील हो गए। ट्रक पर लदी जेसीबी मशीन भी जल गई। घटना में ट्रक ड्राइवर व कंडक्टर दोनों बुरी तरह फस गए थे और वे जिंदा वापस नहीं निकल सके। घटना की सूचना के बाद पुलिस पहुंची पर ड्राइवर और चालक को मृत ही निकाला जा सका। पुलिस ने जले हुए ट्रक के मालिक का पता करने के बाद खबर कर दी है। अभी चालक और परिचालक का नाम पता नहीं चल सका है।