ऐसी फूहड़ता... सुहागरात की ही बना डाली रील, बदतमीजी की सारी हदें पार करते हुए सोशल मीडिया पर किया वायरल, Wedding night reel - khabarupdateindia

खबरे

ऐसी फूहड़ता... सुहागरात की ही बना डाली रील, बदतमीजी की सारी हदें पार करते हुए सोशल मीडिया पर किया वायरल, Wedding night reel


रफीक खान
आजकल समाज में बदतमीजी और फूहड़ता का बोलबाला लगातार बढ़ता ही जा रहा है। खासतौर से रियल से बढ़कर रील में इसके नजारे ज्यादा दिखाई दे रहे हैं। लोगों को किसी से कोई शर्म ही नहीं रह गई है और चर्चाओं में आने के लिए तमाम हदों को पार कर रहे हैं। व्लॉगिंग का भूत लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। सिंगल आदमी से लेकर कपल तक खूब व्लॉगिंग कर रहे हैं। रील्स बनाने के लिए तो कुछ लोग मर्यादाओं को चकनाचूर कर रहे हैं। अभी संज्ञान में आए तथा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक हिंदी भाषी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह इंटरनेट पर चल रही रील है, जिसमें सुहागरात के दृश्यों को दर्शाते हुए संवाद किया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद कपल को सोशल मीडिया पर लोग जमकर ट्रोल कर रहे हैं। वीडियो में एक कपल दिखाई दे रहा है, ऐसा लग रहा है कि दोनों की शादी हाल ही में हुई है। दूल्हा, दुल्हन से पूछ रहा है कैसी रही हमारी सुहागरात? इसपर दुल्हन ने जवाब दिया अभी हुई कहां है? इस पर दूल्हे ने कहा हां, ये बात तो है कि अभी हुई कहां है। इसके अलावा भी वीडियो में कई तरह के संवाद किए जा रहे हैं और दोनों को जरा भी शर्म नहीं आ रही है। इसके बाद दोनों बेड की ओर गए और सजावट दिखाने लगे।