रफीक खान
मध्य प्रदेश के पुलिस कमिश्नरेट इंदौर और भोपाल में नए पुलिस कमिश्नर के लिए जोर आजमाइश जमकर चल रही है। हालांकि सीएम की भरोसेमंद कैबिनेट ने दो नामों को अंतिम रूप दे दिया है। इन नामो पर मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव और दिल्ली में बैठे आका की अनुमति के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा। वहीं आईएएस अधिकारियों तथा आईपीएस अधिकारियों की एक और तबादला सूची जल्द ही जारी होने की उम्मीद भी की जा रही है।
उच्च पदस्थ सूत्रों की माने तो भोपाल और इंदौर में पुलिस कमिश्नर की नई पदस्थापना की तैयारी प्रशासनिक स्तर पर हो गई है। इंदौर के लिए उज्जैन रेंज के आईजी संतोष सिंह तथा भोपाल पुलिस कमिश्नर के लिए नर्मदा पुरम संभाग के आईजी इरशाद वली के नाम पर मोहर लगाकर पेश किया गया है। हालांकि सब कुछ प्रशासनिक अधिकारियों की पसंद से हो पाना आसान नहीं होगा। राजनीतिक समीकरणों और संबंधों के बूते पर भोपाल पुलिस कमिश्नर के लिए रूचि वर्धन मिश्रा तथा इंदौर पुलिस कमिश्नर के लिए चंद्रशेखर सोलंकी भी जुगत भिड़ाने में लगे हुए हैं। कुछ और नाम भी है लेकिन उनको कितनी तवज्जो मिल पाएगी? यह कहा नहीं जा सकता है। पुलिस कप्तानी के लिए कई अधिकारी अपने मंसूबे संजोए हुए हैं। हर स्तर पर हाथ पांव मारकर जिलों की कमान हासिल करने की कोशिश हो रही है। जिन जिलों में परिवर्तन किया जाना है, प्रशासनिक स्तर पर वहां के नाम की सूची भी तैयार हो चुकी है। जन्माष्टमी की व्यस्तता के बीच या उसके बाद मुख्यमंत्री इस पर जैसे ही निर्णय लेंगे सूची जारी हो जाएगी।