रफीक खान
मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित एक सरकारी स्कूल में छात्राओं के कपड़े उतरवाने का मामला सामने आया है। क्लास के दौरान किसी छात्रा का मोबाइल बज गया था। घंटी की आवाज पीरियड ले रही टीचर तक पहुंच गई और उन्होंने संदेह के आधार पर कुछ छात्राओं को खड़ा कर दिया। उसके बाद छात्राओं को बाथरूम ले जाया गया और वहां पर कपड़े उतरवा कर उनकी तलाशी ली गई। टीचर का यह रवैया छात्राओं को नागवार गुजरा और उन्होंने पहले अपने गार्जियन को शिकायत की और उसके बाद पुलिस थाने जा पहुंची।
जानकारी के मुताबिक कहां जाता है कि मल्हारगंज थाने के अंतर्गत स्थित शासकीय शारदा गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल का यह मामला है। शिकायत के अनुसार बड़ा गणपति इलाके में स्थित सरकारी शारदा गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल के एक शिक्षिका द्वारा एक लड़की का मोबाइल फोन बजने के बाद अन्य लड़कियों को बाथरूम में ले जाया गया और उनके कपड़े उतारने के लिए कहा गया। इतना ही नहीं लड़कियों ने यह भी शिकायत की कि उन्होंने कहा कि अगर छात्राओं ने कपड़े नहीं उतारे, तो वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया जाएगा। मल्हारगंज पुलिस शिक़ायत की जांच की जा रही है। गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल सीमा जैन ने पुलिस को बताया कि एक लड़की के पास मोबाइल फोन मिला था और उसके माता-पिता को उसकी जानकारी दे दी गई थी। स्कूल के अनुशासन और व्यवस्था के तहत विभागीय जांच भी की जा रही है।