यश सोनी बने डिप्टी एडवोकेट जनरल, कई और शासकीय अधिवक्ताओं की हुई नियुक्ति Yash Soni becomes Deputy Advocate General, many more government advocates appointed - khabarupdateindia

खबरे

यश सोनी बने डिप्टी एडवोकेट जनरल, कई और शासकीय अधिवक्ताओं की हुई नियुक्ति Yash Soni becomes Deputy Advocate General, many more government advocates appointed


रफीक खान
मध्य प्रदेश सरकार के विधि विभाग द्वारा शासकीय अधिवक्ताओं की नियुक्ति की गई है। जारी किए गए आदेश में जबलपुर निवासी युवा अधिवक्ता संवैधानिक तथा क्राइम मामलों के विशेषज्ञ यश सोनी को डिप्टी एडवोकेट जनरल बनाया गया है। यश सोनी काफी कम उम्र में वकालत के क्षेत्र में अपना नाम स्थापित कर चुके हैं। उन्होंने कई जनहित के मुद्दों को भी कानून और अदालत के माध्यम से निराकृत कराया है। इसके अलावा वे वकीलों को एसोसिएट करने के लिए भी लगातार प्रयासरत रहते हैं। जबलपुर के कैंट इलाके में रहने वाले वकीलों को यूनाइटेड करने का भी काम उन्होंने किया है। निश्चित तौर पर यश सोनी अब एडवोकेट जनरल के रूप में वकालत की अपनी नई पारी कामयाबी के साथ पूरा करेंगे। मध्य प्रदेश शासन की विधि एवं विधाई विभाग के सचिव धर्मपाल सिंह शिवाच द्वारा जारी आदेश में कुमारी श्वेता यादव को भी उप महाधिवक्ता पद पर नियुक्ति दी गई है।